रक्षाबंधन पर खुशखबरी! 14 अगस्त से दिल्ली-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों का संचालन प्रभावित
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण लखनऊ से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।निरस्त ट्रेनें
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस: 13 से 15 अगस्त तक निरस्त14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक निरस्त
लखनऊ में देर रात से हो रही रिमझिम -रिमझिम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
बदले मार्गों से चलने वाली ट्रेनें
15074 टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस: 14 से 16 अगस्त तक पीलीभीत जं.- बिशालपुर-शाहजहांपुर के रास्ते15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 15 अगस्त को
15073 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को
15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस: 14 अगस्त को
इन ट्रेनों का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली और बहेड़ी स्टेशनों पर रहेगा।
लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर 14 अगस्त तक 16 ट्रेनें निरस्त: जानें वजह
देरी से चलने वाली ट्रेनें
12332 जम्मूतवी-हिमगिरि एक्सप्रेस: 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस: 13 अगस्त को 120 मिनट देरी से
13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से
15910 अवध-असम एक्सप्रेस: 13 और 15 अगस्त को 120 मिनट देरी से
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस: हावड़ा स्टेशन से 240 मिनट की देरी से