scriptपूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, ढूंढ़ती रह गई पुलिस | Former MP Dhananjay Singh surrenders in Allahabad MP-MLA court | Patrika News
लखनऊ

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, ढूंढ़ती रह गई पुलिस

-अजीत सिंह हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित-पिता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे के सुरक्षा की लगाई गुहार

लखनऊMar 05, 2021 / 03:05 pm

Neeraj Patel

1_7.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश रचने वाले जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस दौरान धनंजय साथ उसके वकील के साथ प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे। बता दें कि मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या में माफिया का नाम सामने आया था। जिसके बाद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बीते दिनों ही पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान उसके दो आवास पर गिरफ्तारी वारंट की नोटिस भी चस्पा की गई थी।

अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह की अवैध संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा कर लिया। वहीं, लखनऊ में 6 फ्लैट, दो फॉर्महाउस, गोमती नगर में लैब सहित प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंप, स्टैंड, फॉर्महाउस सहित कई संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस ने आरोपित के गुडंबा सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट और शारदा अपार्टमेंट समेत अन्य जगहों पर दबिश दी। कमिश्नरेट ने धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की लेकिन धनंजय पुलिस की पकड़ से दूर रहे।

पुलिस से जान को है खतरा

वहीं पूर्व सांसद के पिता और रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे के सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस की लगातार विधि विरुद्ध कार्रवाई से बेटे की जान खतरे में है। पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने शहर के कालीकुत्ती स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गलत तरीके से मुकदमों में वांछित दिखाकर जनता में छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन पर अवैध संपत्ति अर्जित करने की अर्नगल बातें की जा रही हैं।

दरअसल 6 जनवरी की रात कठौता चौराहे पर गत गैंगवार में मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी पाया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहे हैं। अजीत हत्याकांड में शामिल शिवेन्द्र सिंह उर्फ अंकुर, रवि यादव, राजेश तोमर अभी फरार है। इन तीनों पर 50 हजार रुपए इनाम घोषित किया जा चुका है।

Hindi News / Lucknow / पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, ढूंढ़ती रह गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो