जेडीयू के टिकट पर पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव धनंजय सिंह पहले भी जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर जौनपुर के मल्हनी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अभी हाल में माफिया अजीत सिंह के मर्डर में उनका नाम सामने आया है। इससे पहले जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या में भी उनका नाम आ चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा धनंजय सिंह के ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया है। मालूम हो कि धनंजय सिंह ने जौनपुर जिले की रारी विधानसभा सीट से पहली बार 2002 में चुनाव लड़ा। इस चुनाव में वह निर्दलीय जीत हासिल कर विधायक चुने गए।
यह भी पढ़े –
सरकारी दावों की हकीकत : राजधानी लखनऊ की गोमती नदी की तस्वीर पार्टी ने पत्र जारी कर सौंपी जिम्मेदारी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी और पूर्व विधायक सुनील कुमार उर्फ इंजीनियर सुनील को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। जेडीयू ने उत्तर प्रदेश इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सत्येंद्र पटेल को नियुक्त किया है। पार्टी यूपी में भी संगठन का विस्तार कर रही है।