लखनऊ में 11 साल की लड़की को मनचले करते थे परेशान, घर पर फेका बम
मंगलवार बसें रूटों पर शुरू बसें स्वालेनगर से कर्मचारी नगर बाईपास, डेलापीर चौराहा, स्टेडियम रोड प्रेमनगर धर्म कांटा चौराहा होते हुए शहर के कई चौराहों से गुजरेगी। अपने गंतव्य सैटेलाइट और कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोग बसों से पहुंचेंगे।मोटापे और गलत खानपान से बढ़ रहीं नींद से जुड़ीं बीमारियां: डॉ. सूर्यकान्त
इसको लेकर बरेली स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ दीपक चौधरी और सहायक प्रबंधक राजेश पाठक ने बसों के दो रूट फाइनल किए हैं। सोमवार से 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार से 14 और बसें इन रूटों पर शुरू कर दी जाएंगी।दलितों-पिछड़ों के अधिकारों पर योगी सरकार डाका डाल रही : अजय कुमार लल्लू
नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि सोमवार को 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 14 बसों को स्वालेनगर से शहर के अंदर चौराहों से शुरू कर दिया गया है। गर्मी में लोग एसी बसों का लुत्फ लेंगे। हर 10 मिनट में एक बस का संचालन किया जाएगा। इससे शहर में आने जाने में लोगों को सहूलियत होगी।प्राइवेट वाहनों का घटेगा लोड
स्वाले नगर (सिटी बस स्टेशन)-डेलापीर-डीडीपुरम- बरेली कॉलेज-सेटेलाइट(14 किलोमीटर)-: सम्पूर्ण रूट- स्वाले नगर से कर्मचारी नगर,भास्कर हास्पिटल,बसन्त विहार चौराहा,मिनी बाईपास, न्यू बस डिपो इज्जत नगर,आईवीआरआई, डेलापीर चौराहा,डीडीपुरम,सलेक्शन प्वाइन्ट चौराहा, ओल्ड पासपोर्ट,अशोक मेंहदीरत्ता हास्पिटल,प्रेमनगर धर्मकांटा,प्रेमनगर थाना,माधोबाड़ी,ईंट पंजाया चौराहा,बरेली कॉलेज पूर्वी गेट,विकास भवन,गांधी उद्यान,बियावान कोठी,मालियों की पुलिया,ईसाई की पुलिया और सैटेलाइट।