scriptकोरोना संक्रमण के बीच आई राहत भरी खबर, यूपी में हर चौथा कोरोना मरीज हो रहा स्वस्थ, इन जिलों में घट रही संक्रमितों की संख्या | every 4th corona patient recovering in UP | Patrika News
लखनऊ

कोरोना संक्रमण के बीच आई राहत भरी खबर, यूपी में हर चौथा कोरोना मरीज हो रहा स्वस्थ, इन जिलों में घट रही संक्रमितों की संख्या

– कई जिलों में संक्रमित मरीजों से ज्यादा स्वस्थ मरीजों की संख्या- 2535 हुए कोरोना संक्रमित, 700 ज्यादा हुए स्वस्थ्य

लखनऊMay 03, 2020 / 06:10 pm

Abhishek Gupta

Corona

Corona

लखनऊ. कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसी के साथ ही ज्यादातर मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यूपी में लगभग हर चौथा मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहा है। वहीं कई जिलें ऐसे हैं जहां वर्तमान में अस्पताल में आईसोलेटेड मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला आगरा ही है। यहां रविवार को 25 नए मामले सामने आए। आगरा में नए मामलों की सूची में हॉट स्पॉट इलाकों में 10 सब्जी विक्रेताओं, एक गर्भवती महिला और हसनपुरा में पांच लोग शामिल हैं। वहीं हापुड़ में 9, संभल में दो, अलीगढ़ में एक नए मरीज मिला हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2535 हो गई है। आज यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 44 हो गई है। यूपी में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 64 हो गई है। अब तक 700 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि चुनौती अभी भी बड़ी है, लेकिन योगी सरकार व स्वास्थ्य महकमा कोरोना को कंटेन करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। हॉट्स्पॉट क्षेत्रों में लगातार सैंपलिंग हो रही है। प्रतिदिन करीब चार हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही अस्पतालों में बेड, पोर्टेबल वेंटिलेटर की संख्या बढ़ी है। वहीं मरीजों के कोविड अस्पताल में दाखिल होने पर संसाधनों की कमी न आए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 में अब अधिक समय के लिए खुलेंगी मंडिया, यह रहेगा समय

हर चौथा मरीज हो रहा स्वस्थ्य-

शनिवार को 44 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ मरीजों की संख्या 700 पार कर गई गई है। आंकड़ों की व्याख्या करते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 28 फीसदी मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जो मरने वालों की तुलना में काफी ज्यादा है। इस हिसाब से लगभर हर चौथा मरीज कोरोना को मात दे रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कई बुजुर्ग भी वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। रुझान बताते हैं कि जिन लोगों ने संक्रमण के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज किया, उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग संक्रमण के शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज करते हैं, वे अपने परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित कर बैठते हैं।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खुलने के बाद नॉन-एसी सुविधा के साथ चल सकती हैं ट्रेनें, हॉटस्पॉट स्टेशनों पर नहीं होगा स्टॉपेज

इन जिलों में स्वस्थ्य हुए ज्यादा लोग, मरीजों की संख्या घटी-

कई जिलों में संक्रमित मरीजों से ज्यादा स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या देखी जा रही है। गाजियाबाद में 47 डिस्चार्ज हो चुके हैं और यहां सिर्फ 27 एक्टिव मामले हैं। नोएडा में 94 डिस्चार्ज हुए हैं और 65 का इलाज जारी है। मेरठ में भी 50 का इलाज जारी है, वहीं 53 स्वस्थ्य हो चुके हैं। मुरादाबाद में 62 एक्टिव मामले हैं, लेकिन 41 लोग घर भी जा चुके हैं। आगरा में 91, लखनऊ में 69 ठीक हो चुके हैं, लेकिन यहां संक्रमितों की संख्या स्वस्व्थ होने वाले मरीजों से ज्यादा है। राहत की एक और बात यह भी है कि कानपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुथ धीमी पड़ी है। यहां पर प
ऐसे बढ़ती गई स्वस्थ मरीजों की संख्या-
18 अप्रैल- 100
23 अप्रैल- 200
25 अप्रैल- 300
27 अप्रैल- 400

29 अप्रैल – 500

1 मई- 600

3 मई- 700

Hindi News / Lucknow / कोरोना संक्रमण के बीच आई राहत भरी खबर, यूपी में हर चौथा कोरोना मरीज हो रहा स्वस्थ, इन जिलों में घट रही संक्रमितों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो