scriptUP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 20 बड़े शहरों में कब होगी वोटिंग, जानें पूरी जानकारी | Election Commission announced to conduct 7 phase Lok Sabha elections UP | Patrika News
लखनऊ

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 20 बड़े शहरों में कब होगी वोटिंग, जानें पूरी जानकारी

Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3.50 बजे 18 वीं लोकसभा के चुनाव का ऐलान कर दिया।

लखनऊMar 16, 2024 / 06:32 pm

Aman Kumar Pandey

announcement_of_lok_sabha_elections_2024.jpg

Announcement of Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार 16 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया। यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। वेस्ट यूपी में शुरुआत के दो चरणों में मतदान होंगे जबकि मध्य यूपी और बुंदेलखंड में तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में वोट पड़ेंगे। वहीं पूर्वांचल में लोकसभा के लिए मतदान छठें और सातवें फेस में होंगे।
यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे।

पहला चरण- 19 अप्रैल

दूसरा- 26 अप्रैल

तीसरा- 7 मई

चौथा- 13 मई

पांचवा- 20 मई
छठा- 25 मई

सातवां- 01 जून

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव की दरियादिली, इंडिया गठबंधन के लिए सपा ने छोड़ी ये सीट…

लखनऊ- 20 मई

रायबरेली- 20 मई

गोंडा- 20 मई

अयोध्या- 20 मई

अमेठी- 20 मई

आजमगढ़- 25 मई

मेरठ- 26 अप्रैल
बुलंदशहर- 26 अप्रैल

नोएडा-26 अप्रैल

गाजियाबाद- 26 अप्रैल

मुरादाबाद- 19 अप्रैल

रामपुर- 19 अप्रैल

कानपुर नगर- 13 मई

वाराणसी- 1 जून

गाजीपुर- 1 जून

प्रयागराज- 25 मई
अलीगढ़- 26 अप्रैल

आगरा- 7 मई

मथुरा- 26 अप्रैल

बरेली- 7 मई

Hindi News / Lucknow / UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 20 बड़े शहरों में कब होगी वोटिंग, जानें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो