राशिद नसीम की संपत्ति जब्त
ED ने राशिद नसीम की विदेश में खरीदी गई संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राशिद नसीम पर निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश भागने का आरोप है।
भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम
ED ने राशिद नसीम के खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस कानून का उद्देश्य बड़े आर्थिक अपराधियों को पकड़ना और उनकी संपत्तियों को जब्त करना है। इसी कानून के तहत पहले विजय माल्या और नीरव मोदी पर कार्रवाई की जा चुकी है। निवेशकों का पैसा
राशिद नसीम पर हजारों करोड़ रुपये के निवेशकों के पैसे लेकर भागने का आरोप है। ED की कार्रवाई का उद्देश्य निवेशकों को न्याय दिलाना और उनकी राशि की वसूली करना है।
कानूनी प्रक्रिया
ED की टीम ने राशिद नसीम की संपत्तियों की पहचान और जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से राशिद नसीम की विदेश में खरीदी गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। राशिद नसीम के खिलाफ की गई इस सख्त कार्रवाई से निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद है। ED की यह कार्रवाई देश के आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश है कि कानून से बचना मुश्किल है। भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत की जा रही इस कार्रवाई से आर्थिक अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।