भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एनसीएस ने बताया कि, भूकंप के झटके लखनऊ के उत्तर.पूर्व में महसूस किए गए। भूकंप शुक्रवार देर रात 1.12 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने ट्वीट कर बताया कि, 5.2 तीव्रता का भूकंप 20.08.2022, 01.12.47 बजे, लैटिट्यूड 28.07 और लॉन्गिट्यूड 81.25 गहराई 82 किमी, स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश के 139 किमी एनएनई पर आया।
यह भी पढ़ें
– मैं जिंदा हूं साहब… हाथ में तख्ती लटकाए दर-दर लगा रहा है गुहार नेपाल का सनोश्री तारताल था भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र नेपाल का सनोश्री तारताल था। भूकंप का असर चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। अब तक, भूकंप के कारण किसी के हताहत, नुकसान या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। हालांकि, झटके के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें
– यूपी में नगर निगम चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, चौंके लोग दिन में उत्तराखंड में भी आया था भूकम्प शुक्रवार को ही दिन में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में दोपहर 12.55 बजे, 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस ने कहा कि, जम्मू.कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।