UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी से राहत की संभावना, पूर्वी तराई में बादल और बारिश के आसार
विक्रेताओं ने बताया कि यह बकरा शुक्रवार को मंडी में आया था, लेकिन उस दिन बिक नहीं पाया। वहीं, मोहम्मद शाकिर खान ने अपने बकरे की कीमत 10 लाख रुपये रखी है क्योंकि उसकी पीठ पर उर्दू में ‘मोहम्मद’ शब्द जैसा एक निशान है। खान का कहना है कि इस निशान की वजह से यह बकरा भक्त खरीदारों के लिए अधिक मूल्यवान हो जाता है। पिछले साल यह बकरा स्वस्थ नहीं था, इसलिए बिक नहीं पाया था। दुबग्गा बाजार के एक विक्रेता मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि ज्यादातर बकरे 20,000 से 50,000 रुपये में बिक रहे हैं। उन्होंने कहा, “बाजार में अब तक कम से कम 2,000 बकरे बिक चुके होंगे।”सेलिब्रिटी बकरों की धूम
डुम्बा बकरा: वजन 120 किलो, कीमत 3.2 लाख रुपये।मोहम्मद शाकिर खान का बकरा: पीठ पर ‘मोहम्मद’ शब्द का निशान, कीमत 10 लाख रुपये।
मंडी का हाल
अधिकांश बकरे 20,000 से 50,000 रुपये में बिक रहे हैं।अब तक 2,000 से अधिक बकरे बिक चुके हैं।