scriptबलरामपुर अस्पताल से दर्जनों मरीजों को नहीं मिली काउंटर से दवा, भड़के मरीज | dozen patients returned from Balrampur Hospital in Lucknow did not get medicine | Patrika News
लखनऊ

बलरामपुर अस्पताल से दर्जनों मरीजों को नहीं मिली काउंटर से दवा, भड़के मरीज

अस्पताल में ना मिले डॉक्टर और नहीं मिल रही दवाइयां, सीएमओ कार्यालय पहुंचे तो मरीज भड़क गए।

लखनऊMar 12, 2023 / 01:00 pm

Ritesh Singh

 भटकते रहे मरीज, नहीं मिली दवा

भटकते रहे मरीज, नहीं मिली दवा

बलरामपुर अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई। दूसरा शनिवार होने की वजह से हाफ-डे ओपीडी तो चली, लेकिन 12 बजे के बाद दवाओं को लेने के लिए, दर्जनों मरीज काउंटरों पर भटकते रहे।
यह भी पढ़ें

चलती टैक्सी पर खडे होकर युवक ने किया डांस,कानून की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल


मरीज हुए नाराज , दवा के लिए भटकते रहे

ओपीडी के साथ-साथ दवा काउंटर भी बंद होने से नाराज मरीज व तीमारदार भड़क गए। इधर, दवा न मिलने से नाराज छह से सात मरीज सीधे निदेशक से शिकायत करने उनके कार्यालय की ओर निकल गए। लेकिन यहां निदेशक नहीं मिले। जिससे मरीज व उनके तीमारदार निराश होकर वापस लौट गए। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि कोई समक्ष अधिकारी मौजूद नहीं है। वैसे निदेशक रोजाना करीब 11 बजे आते हैं, लेकिन आज नहीं आये।
यह भी पढ़ें

औचक निरीक्षण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री तो गायब मिले कर्मचारी, दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश


बिगड़ी हालत में मरीज दौड़ते रहे

पेट दर्द से पीड़ित हसनगंज की सुलेखा हाथ में दवा की पर्ची लेकर दवा काउंटरों पर भटक रही थी। सारे काउंटर बंद रहे। सुलेखा ने बताया कि यह बताने वाला कोई नहीं है कि आखिर दवा कहां मिलेगी।
यह भी पढ़ें

मलिहाबाद,काकोरी के आम के बागों में दिखे बौर, किसानों ने अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई

. बाजारखाला से पहुंचे अमित ने कहा कि सुबह से दौड़भाग करने के बाद भी अधूरा इलाज मिला रहा है। यहाँ पर कोई सुनने वाला नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी अपने कक्ष में नहीं क्योकि आज आए ही नहीं।

जन औषधि केंद्र में नहीं मिल रही दवा

सबसे खास बात यह है कि निदेशक कार्यालय से मायूस होकर लौटे मरीजों को, अस्पताल में खुले जन औषधि केन्द्र पर भी, दवा के पैसे देने के बावजूद नहीं मिली। केंद्र पर तैनात कर्मचारी का कहना था कि जितनी मांग भेजी जाती है, उस हिसाब से दवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है।
होली के बाद अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

होली के बाद से अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटने लगी। इनमें अधिकतर मरीज एलर्जी, सर्दी, जुकाम, खांसी तथा पेट दर्द और उल्टी की शिकायत वाले शामिल है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि रोजाना रोटेशन के अनुसार एक दवा काउंटर खुला रहता है। जिससे ओपीडी बंद होने के आधे घंटे तक जिन मरीजों को दवा नहीं मिली है, उन्हें दी जाए। सीएमएस का कहना है कि किसी मरीज ने दवा न मिलने की शिकायत नहीं की है। इस बात की जांच कराएंगे।
बलरामपुर अस्पताल से दर्जनों मरीजों को नहीं मिली काउंटर से दवा
बलरामपुर अस्पताल से दर्जनों मरीजों को नहीं मिली काउंटर से दवा

Hindi News / Lucknow / बलरामपुर अस्पताल से दर्जनों मरीजों को नहीं मिली काउंटर से दवा, भड़के मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो