scriptशराब खरीदने ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने कर दी ओवर रेटिंग और फिर… | Patrika News
लखनऊ

शराब खरीदने ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने कर दी ओवर रेटिंग और फिर…

over rating of liquor:ठेके पर ग्राहक बनकर शराब लेने पहुंचे डीएम से ही सेल्समैन ने प्रिंट रेट से 20 रुपये अधिक वसूल लिए। उसके बाद हकीकत सामने आने से सेल्समैन और ठेका संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई। देखते ही देखते शहर भर के ठेकों पर अफसरों ने छापेमारी शुरू कर दी थी।

लखनऊSep 19, 2024 / 08:32 am

Naveen Bhatt

Posing as a customer, he reached the DM shop to buy liquor

ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून के डीएम ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे

over rating of liquor:शराब के ठेकों पर जमकर ओवर रेटिंग चल रही है। देहरादून में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए बुधवार शाम डीएम सविन बंसल निजी वाहन खुद ही ड्राइव कर ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर पहुंच गए।सेल्समैन को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई कि सामने ग्राहक बनकर डीएम खड़े हैं। उन्होंने यहां पर शराब खरीदी, तो उनसे 20 रुपये ज्यादा वसूली कर ली। ओवर रेटिंग का मामला पकड़ते हुए डीएम ने आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाया। तब जाकर सेल्समैन को पता चल पाया कि उन्होंने खुद डीएम से ही वसूली कर ली है। डीएम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए ठेका संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

660 की बोतल के वसूले 680

डीएम भी आम ग्राहक बनकर ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने 660 रुपये प्रिंट रेट वाली अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदी। सेल्समैन ने डीएम से उस बोतल के 680 रुपये वसूल लिए। डीएम ने ओवर रेटिंग पकड़ते हुए तत्काल आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। साथ ही दुकान का स्टॉक मिलान भी किया। इससे ठेका संचालक में हड़कंप मच गया था।

ग्राहकों से होती है अभद्रता

मौके पर पहुंचे डीएम को ग्राहकों ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। ग्राहकों ने डीएम को बताया कि यदि वह प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो सेल्समैन इधर-उधर की बात कर टाल देते हैं। डीएम ने ठेका संचालन को सख्त हिदायत दी।

शहर भर में छापेमारी

देहरादून में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आने से आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया था। डीएम के आदेश पर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने शहर भर के शराब के ठेकों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। डीएम सविन बंसल के मुताबिक काफी दिनों से उन्हें ठेकों पर ओवर रेटिंग, रेट चस्पा नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी। इसी को लेकर उन्होंने ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर छापा मारा।

Hindi News / Lucknow / शराब खरीदने ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने कर दी ओवर रेटिंग और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो