scriptDiwali Special Trains: ट्रेनों में वेटिंग 150 से ज्यादा, एक्स्ट्रा कोच और तत्काल के इंतजार में बैठे यात्री | Diwali Special Trains passengers waiting for extra coaches and Tatkal ticket | Patrika News
लखनऊ

Diwali Special Trains: ट्रेनों में वेटिंग 150 से ज्यादा, एक्स्ट्रा कोच और तत्काल के इंतजार में बैठे यात्री

Diwali Special Trains: दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके बाद भी, रेलवे में वेटिंग लिस्ट कम होने का नाम नहीं ले रही है।

लखनऊOct 26, 2024 / 08:38 am

Sanjana Singh

diwali Special trains

diwali Special trains

Diwali Special Trains: दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे गैर राज्यों से लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी बढ़ रही है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 150 पार है। यहीं नहीं लखनऊ से बिहार, कोलकाता, बंगाल जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग है। स्पेशल ट्रेनों में भी सीट नहीं है।

भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार से दिल्ली से लखनऊ आने वाली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, कैफियत, वैशाली, दिल्ली अयोध्या, गोरखधाम, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस आदि ट्रेनों से यात्री आने लगेंगे। वहीं चारबाग, लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर आदि गाड़ियों से उतरने वाली भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।
यह भी पढ़ें

दिवाली-छठ पर रेलवे की बड़ी सौगात, चलाई 50 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

अतिरिक्त बोगी पर रेलवे कर रहा विचार

शुक्रवार को जवानों ने प्लेटफॉर्म आदि पर जांच की। रेलवे अब अतिरिक्त बोगी लगाने की सोच रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय पर संचालन शाखा के अधिकारियों के बैठक की गई। वहीं यात्री यात्रा की तारीख के एक दिन पहले तत्काल कोटे पर नजर लगाए हैं।

Hindi News / Lucknow / Diwali Special Trains: ट्रेनों में वेटिंग 150 से ज्यादा, एक्स्ट्रा कोच और तत्काल के इंतजार में बैठे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो