www.bankbazaar.com के मुताबिक, ना सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में बैंकों में दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को दी जा रही है। वहींं, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी है। ऐसे में ना पूरे प्रदेश के बैंकों में 31 अक्टूबर को सभी बैंक बंद रहेंगे।
बच्चों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी
दिवाली की छुट्टियों की प्रतीक्षा करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। साल में दिवाली एक बार मनाई जाती है और दिवाली के लिए प्रत्येक विद्यार्थी प्रतीक्षा करता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस साल 4 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं। आपको बता दें कि स्कूलों में 30 अकटूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी। वहीं, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा की वजह से और 3 नवंबर को रविवार की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।
7 नवंबर को भी मिलेगी छुट्टी
7 नवंबर को
उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 नवंबर को गुरु नानक जयंति और कार्तिक पुर्णिमा की छुट्टी रहेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, 10 नवंबर, 17 नवंबर और 24 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।