scriptअग्निपथ पर डिप्टी CM केशव मौर्य: Army ट्रेनिंग के बाद पुलिस को अच्छे जवान मिलेंगे’ 10 % आरक्षण से ज्यादा मौका | Deputy CM Keshav Maurya at Agneepath Policing better with trend youth | Patrika News
लखनऊ

अग्निपथ पर डिप्टी CM केशव मौर्य: Army ट्रेनिंग के बाद पुलिस को अच्छे जवान मिलेंगे’ 10 % आरक्षण से ज्यादा मौका

देश भर में चल रहे प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वही बिहार, यूपी, एमपी और तेलंगाना में ये प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं। जबकि भाजपा की प्रदेश सरकारें लगातार इस योजना को बेहतर बता रही हैं। लेकिन विपक्ष इस समय युवाओं के साथ सरकार का विरोध कर रहा है।
 

लखनऊJun 18, 2022 / 02:03 pm

Dinesh Mishra

Deputy CM Keshav Maurya

Deputy CM Keshav Maurya

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करके देश में आगे भी सेवा करेंगे। 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने CAPFS और Assam राइफल्स में होने वाली नियुक्तियों में 10% आरक्षित किया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से सभी युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा। इससे युवाओं को सेना की ट्रेनिंग मिलेगी। जिससे हर परिवार में डिसिप्लिन आएगा। हर घर में रोजगार होगा।
युवाओं को जवानी में ही मिलेंगे लाखो रु

केशव मौर्य ने कहा कि इस योजना से युवाओं को जवानी में ही अच्छी सैलरी के साथ 4 साल में लाखो एक मुश्त मिलेंगे जिससे वो अपना खुद का व्यापार भी कर सकता है। इससे हर परिवार को रोजगार के साथ सम्मान भी मिलेगा। साथ ही उसे दूसरे क्षेत्रो में नौकरी का बड़ा अवसर भी मिलेगा।
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया विरोध

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने हर जिले में इस योजना के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी हर जिला मुख्यलय में इस योजना का विरोध करेगी। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
जबकि कॉंग्रेस ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं अलीगढ़ में पुलिस की कई गाड़िया फूँक दी गई हैं। जबकि बलिया, प्रयागराज में भी लगातार प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढे: भाजपा के CM और मंत्री अपने बच्चों को अग्निवीर बनाएं, सरकार युवाओं को जवानी में रिटायर कर रही

Hindi News / Lucknow / अग्निपथ पर डिप्टी CM केशव मौर्य: Army ट्रेनिंग के बाद पुलिस को अच्छे जवान मिलेंगे’ 10 % आरक्षण से ज्यादा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो