scriptलखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना मिला, 15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया | custom seized gold on airport | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना मिला, 15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया

एयरपोर्ट तस्करी लगातार बढ़ गई है। पिछले 15 दिन के अंदर एयरपोर्ट पर सोना और सिगरेट को मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए का माल पकड़ा गया है। इसमें तीन करोड़ रुपए का सोना और करीब एक करोड़ रुपए की सिगरेट है।

लखनऊMar 02, 2024 / 09:28 am

anoop shukla

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना मिला, 15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना मिला, 15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा है। बस के अंदर से यह सोना तस्कर छोड़कर भाग गए। यह बस यात्रियों को फ्लाइट तक लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल होती है।बताया जा रहा है कि शारजाह से आने वाली फ्लाइट से इस सोने को लाया गया है। कस्टम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ एयरपोर्ट से निकालकर इस सोने को बिहार ले जाने की तैयार हो रही थी।
बस की चेकिंग के दौरान मिला, क्लेम न होने पर हुआ जब्त

यात्रियों को उतारने के बाद बस की रूटीन चेकिंग होती है। उसी दौरान सीट के पास सोने के दो टुकड़े मिले है। मौजूदा समय इसका वजह करीब 1533 ग्राम है। कस्टम के लोगों ने संबंधित फ्लाइट से आए यात्रियों से बात भी की है हालांकि किसी ने भी इसको लेकर क्लेम नहीं किया है। इसके बाद इसको जब्त कर लिया गया है।
15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया

एयरपोर्ट तस्करी लगातार बढ़ गई है। पिछले 15 दिन के अंदर एयरपोर्ट पर सोना और सिगरेट को मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए का माल पकड़ा गया है। इसमें तीन करोड़ रुपए का सोना और करीब एक करोड़ रुपए की सिगरेट है।
हालांकि तीन करोड़ रुपए के तस्कर पकड़े गए है लेकिन शुक्रवार को पकड़ा गया माल कौन लाया है इसको लेकर जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बारे में सूत्रों के आधार पर जांच चल रही है। पिछले दिनों तो एक यात्री मलाशय में छिपाकर सोना लाया था। वह बाहर भी निकल गया था लेकिन सरोजनी नगर पुलिस की वजह से पकड़ में आया है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना मिला, 15 दिन में 4 करोड़ का माल पकड़ा गया

ट्रेंडिंग वीडियो