scriptयूपी कोरोना वायरस अपडेट : 24 घंटे में 1432 नए मामले मिले, सात मरीजों की मौत | Coronavirus Update in UP 1432 new cases found 7 patients died | Patrika News
लखनऊ

यूपी कोरोना वायरस अपडेट : 24 घंटे में 1432 नए मामले मिले, सात मरीजों की मौत

Coronavirus Update यूपी में कोरोना वायरस अपडेट आश्चर्यजनक है। बीते 24 घंटे में 1432 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं। सात मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को 14,214 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि कोरोनावायरस संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में 2481 मरीजों ने कोविड-19 को मात दिया है।

लखनऊFeb 13, 2022 / 11:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

यूपी में कोरोना वायरस अपडेट आश्चर्यजनक है। बीते 24 घंटे में 1432 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं। 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को 14,214 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि कोरोनावायरस संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में 2481 मरीजों ने कोविड-19 को मात दिया है। अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक 203 लखनऊ, झांसी 74, गौतमबुद्धनगर 81, वाराणसी 63 और बदायूं में 64 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 50 से कम मरीज हैं, जबकि 33 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।
यूपी में अब तक कुल 2020555 हुए ठीक

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 187440 सैम्पल की जांच की गई थी। सूबे में अब तक कुल 2020555 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

खुशखबर, दो हफ्ते में आधे रह गए कोरोना वायरस एक्टिव मरीज

अब तक कुल 276193897 वैक्सीन की डोज

अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि, कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। शनिवार को एक दिन में 983123 वैक्सीन की डोज दी गई थी। शनिवार तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहली डोज 150695919 तथा दूसरी डोज 110238915 दे दी गई थी। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को पहली डोज 11672532 तथा दूसरी डोज 1606951 दे दी गई है। 1979580 प्रीकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। शनिवार तक राज्य में कुल 276193897 वैक्सीन की डोज दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें

Opinion : कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए टीकाकरण-सावधानी जरूरी

लखनऊ में कोरोना के 203 नए केस, एक मौत

लखनऊ में रविवार को 203 नए कोरोनावायरस मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिस मरीज की जान गई, उसे अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। 402 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी। तीसरी लहर में अब तक 31 मरीजों की जान जा चुकी है।
लखनऊ में अब तक 2682 मौतें

तीनों लहर को मिलाकर लखनऊ में अब तक 2682 मौतें हो चुकी हैं। इस समय 2504 सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ टीके की डोज लेना बेहद जरूरी है। वहीं, जिनका बूस्टर डोज का समय आ गया है वे इसे जरूर लें।

Hindi News / Lucknow / यूपी कोरोना वायरस अपडेट : 24 घंटे में 1432 नए मामले मिले, सात मरीजों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो