scriptयूपी में 24,000 पार हुई कोरोना संक्रिमतों की संख्या, अब तक 718 की हुई मौत | coronavirus in UP total cases crosses 24000 mark | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 24,000 पार हुई कोरोना संक्रिमतों की संख्या, अब तक 718 की हुई मौत

यूपी में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus in UP) का कुल आंकड़ा 24000 पार हो गया। बुधवार को कोरोना (Corona) के 585 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना से 718 लोगों की मृत्यु (Death by Corona) भी हो चुकी है।

लखनऊJul 01, 2020 / 04:52 pm

Abhishek Gupta

Corona Virus

Corona Virus

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24000 पार हो गया। बुधवार को कोरोना (Corona) के 585 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ही कुल संक्रमितों की संख्या 24,056 हो गई है। इनमें (Corona Active cases) एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6709 हैं। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 16629 है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बचाया कि डिस्चार्ज लोगों का प्रतिशत बढ़कर अब 69.12 हो गया है। अब तक कोरोना से 718 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। बुधवार को लखनऊ में 32 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त गाजीपुर में 14, सिद्धार्थनगर में 6, देवरिया-उन्नाव में 7-7 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की सदस्यता पर मंडराया खतरा, विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला रखा सुरक्षित

अमित मोहन ने बताया कि बुधवार सुबह सुबह दस बजे संचारी रोग अभियान का मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया। आज से 75 जनपदों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। पूरे प्रदेश में सफाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 26489 सैंपलों की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 758915 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने डॉक्टर्स डे पर सभी को बधाई भी दी।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 24,000 पार हुई कोरोना संक्रिमतों की संख्या, अब तक 718 की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो