scriptयूपी में 18 साल से ऊपर वाले जान लें वैक्सीनेशन का नियम, रजिस्ट्रेशन का स्टेपवाइज ये है पूरा प्रॉसेस | coronavirus covid vaccination registration process for 18 year old | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 18 साल से ऊपर वाले जान लें वैक्सीनेशन का नियम, रजिस्ट्रेशन का स्टेपवाइज ये है पूरा प्रॉसेस

Covid Vaccination in UP: यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जानें Cowin App और Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन का तरीका।

लखनऊApr 28, 2021 / 07:22 am

नितिन श्रीवास्तव

Vaccination of 18 plus will be done from May 1, registration will be d
लखनऊ. Covid Vaccination in UP: पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर अपने चरम पर है। कोरोना की दूसरी लहर में इस बार बड़ी संख्या में युवा भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 18 साल की उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन करवाने का फैसला किया है। इसी क्रम में यूपी में भी 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगने लगेगी। वैक्सीनेशन के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 28 अप्रैल से Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वैक्सीन की दो डोज लगाई जानी है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 4 से 6 हफ्ते के दौरान और कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली डोज के 4-8 हफ्ते के दौरान लगवाई जानी है।
रजिस्ट्रेशन के समय पहचान के लिए जरूरी

आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
वोटर कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस,
हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी),
मनरेगा जॉब कार्ड,
सरकारी कर्मचारियों के सर्विस आइडेंटिटी कार्ड,
विधायक/सांसदों के ऑफिशियल आईकार्ड,
पासपोर्ट,
बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,
पेंशन डॉक्यूमेंट इत्यादि।
Cowin App पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं
रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ पर क्लिक करें
अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें
मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
ओटीपी को दर्ज कर वेरिफाई पर क्लिक करें, इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचेंगे
यहां फोटो आईडी प्रूफ चुनें, अपनी जानकारी भरकर आईडी प्रूफ अपलोड करें
रजिस्टर पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन के बाद दिन और समय चुनें, जब वैक्सीन की डोज लगवानी है
वैक्सीनेशन के बाद आपको एक रिफरेंस आईडी मिलेगी जिसके जरिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
Aarogya Setu App से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आरोग्य सेतु ऐप खोलें
होम स्क्रीन पर कोविन टैब खोलें
वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें और फोन नंबर डालें
एक ओटीपी आएगा, उसे भरकर वेरिफाई पर क्लिक करें
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा
इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट करें।
यूपी में फ्री में होगा वैक्सीनेशन

वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और बड़े स्तर के टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का फैसला किया है। राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 18 साल से ऊपर वाले जान लें वैक्सीनेशन का नियम, रजिस्ट्रेशन का स्टेपवाइज ये है पूरा प्रॉसेस

ट्रेंडिंग वीडियो