ये भी पढ़ें- कल भाजपा विधायक की कोरोना से गई थी जान, आज हुआ पिता का निधन पहली अप्रैल को थे केवल 11,918 एक्टिव मामले- रविवार को आए नए मामलों के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,97,616 पहुंच गई है। यह संख्या पहली अप्रैल को केवल 11,918 थी। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को 25,633 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 7.77 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 38055 हुए कोरोना संक्रमित, 223 की मौत कोरोना से जुड़ी निगेटिव खबरें फैलाई, तो होगी एफआईआर-
कोरोना के दौर में सोशल मीडिया के जरिए लोग कई भ्रामक व नकारात्मक खबरें भी पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें से कई यूपी पुलिस की नजर में भी आई हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सायबर सेल को चौबीसों घंटे सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि कई फर्जी पोस्ट व एक तरह के कंटेंट को कॉपी-पेस्ट करके लोगों के बीच भेजा जा रहा जा रहा हैं। जिससे लोगों में निगेटिविटी पैदा हो रही है। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ ना सिर्फ कड़ा एक्शन लिया जाए, बल्कि ऐसी अफवाहों और फर्जी पोस्ट का सोशल मीडिया पर पुलिस खंडन भी करे। कोरोना से जुड़ी निगेटिव खबरें फैलाने पर एफआईआर की जाए।