Coronavirus Update : अचानक एक साथ 49 नए मरीज मिले, इस जिले में हैं सबसे अधिक
कोरोना की तीसरी लहर बढ़ा यूपी में कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन को खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है। इस बार के सीरो सर्वे में पहली और दूसरी लहर में संक्रमित और कुछ टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों के साथ संक्रमण की चपेट में न आने वाले कुछ व्यक्ति भी सर्वे में शामिल किए जाएंगे। इन सभी के शरीर में मौजूद एंटीबाडी की जांच होगी।Coronavirus Update : यूपी में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस
कुल 100 लोगों के नमूने लिए जाएंगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि, कुल 100 लोगों के नमूने लिए जाने हैं। इसके लिए पांच श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रत्येक श्रेणी में 20 लोगों के नमूने लिए जाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से उनके नाम भेजे गए हैं।-16 जनवरी 2021 को टीकाकरण से पूर्व निगेटिव रहे स्वास्थ्य कर्मी।
– 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो 28 फरवरी 2021 से पहले पॉजिटिव हुए हो।
-ऐसे बुजुर्ग जो पहली मार्च 2021 तक पॉजिटिव न हुए हों।
-18 से 59 आयु वर्ग के सामान्य व्यक्ति जो मई से अगस्त 2020 के बीच पॉजिटिव हुए हो।