दरअसल, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी कमेटियों के माध्यम से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का काम तेजी से चल रहा है। उधर बीते 24 घंटे में 196 मरीजों की और मौत हुई। अभी तक कुल 19,712 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए उत्तर प्रदेश में जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को एक दिन में 3.58 लाख लोगों की कोरोना जांच कर यूपी ने नया रिकार्ड बनाया। अभी बीती 24 मई को एक दिन में 3.1 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। फिलहाल अब हर दिन जांच का नया रिकार्ड बन रहा है। देश में अब तक सबसे ज्यादा 4.76 करोड़ लोगों की कोरोना जांच यूपी में ही हुई है।
ये भी पढ़ें – मुफ्त राशन वितरण से कोरोना को दी मात, इस योजना से आसानी से हो रहा भरण पोषण
यूपी में कोरोना जांच पर सबसे ज्यादा फोकस
उत्तर प्रदेश में शुरुआत से ही कोरोना जांच पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया। एक दिन में जो 3.58 लाख सैंपल जांचे गए, उनमें 1.48 लाख सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। बाकी सैंपल एंटीजन व ट्रूनैट मशीन के माध्यम से जांचे गए। यूपी सचिवालय में कार्यरत करीब पांच हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना से बचाने के लिए अलग टीकाकरण केंद्र बनाने को मंजूरी दी गई है। सचिवालय की एलोपैथिक डिस्पेंसरी में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को जल्द टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सचिवालय संघ ने मार्च से ही इसकी मांग उठाई तो अब आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है।