ये भी पढ़ें- घर वापसी कर रहे प्रवासी कामगारों के लिए यह करना होगा अनिवार्य, वरना बढ़ेगी परेशानी मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना- उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5612 सैम्पल की टेस्टिंग हुई। नहीं 420 पूल टेस्टिंग के जरिए 2120 लोगों की जांच की गई। इसमें से 59 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थल पर घूमना अब दण्डनीय अपराध होगा। ऐसा करने पर अब पहली और दूसरी बार 100 रुपए का जुर्माना और उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
ये भी पढ़ें- इस जनपद में 35 दिन बाद हुई कोरोना की वापसी, मिले तीन मरीज, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में अबतक 450 ट्रेनें आ चुकी हैं। 15 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। उन्होंने आग्रह किया कि ट्रक या डाले पर लोग न चढ़ें व उससे यात्रा न करें। कोई भी ऐसा प्रयास न करें जिससे बाद में उनके अपनों को परेशानी हों। उन्होंने कहा कि अब मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।