scriptLucknow Religion Conversion : बेटी ने माता -पिता के खिलाफ दी तहरीर बोली- धर्म बदलने का बना रहे दबाव | Conversion case in Lucknow Thakurganj | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Religion Conversion : बेटी ने माता -पिता के खिलाफ दी तहरीर बोली- धर्म बदलने का बना रहे दबाव

Religious Conversion: बेटी अपने माता -पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंची, इंस्पेक्टर को बताई पूरी घटना, सिपाही भेज कर थाने बुलाया,सुन कर उड़े होश।
 

लखनऊSep 08, 2023 / 02:40 pm

Ritesh Singh

 Lucknow Religion Change

Lucknow Religion Change

lucknow religious conversion: लखनऊ में धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामने आया है, कुछ पैसो के लिए एक परिवार ने इस्लाम धर्म को अपना लिया और दोनों कपल ने अपनी खुद की बेटी को भी इस्लाम कबूल करने के लिए प्रेशर देना शुरू कर दिया। जिसको लेकर बेटी ने थाने पहुंची और बताई अपनी आपबीती।

माता -पिता से मतभेद, लगाया आरोप

रस्तोगी नगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि मां पिता, भाई- भाभी ने इस्लाम धर्म को अपना लिया और घर में दूसरे धर्म के लोग आते जाते है। जिसकी वजह से बहुत दिक्कत होने लगी थी।पीड़िता ने कहा कि यह सब पड़ोसी के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन किया है। साथ ही घर में बना मंदिर उसको हटाने के लिए भी परिवार से झगड़ा हुआ, भाई ने बुरी तरह से मारा था। सभी लोग मुझपर भी दबाव डाल रहे है। इससे परेशान होकर थाने में तहरीर देनी पड़ी।

ठाकुरगंज इंस्पेक्टर बोले- नहीं करना चाहते मुकदमा

ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर थाने पर उसके माता -पिता को बुलवाया गया। पीड़िता की घरवालों से नहीं बनती है। जिसके कारण उसने आरोप लगाया है।बातचीत के दौरान पता चला दोनों तरफ लोगों ने कार्यवाही से मना कर दिया।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Religion Conversion : बेटी ने माता -पिता के खिलाफ दी तहरीर बोली- धर्म बदलने का बना रहे दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो