scriptConstruction Material Price : दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान | Construction Material Price Today 4 Jan 2022 in UP | Patrika News
लखनऊ

Construction Material Price : दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान

Construction Material Price : कारोबारियों के मुताबिक मौरंग, बालू, सरिया, गिट्टी समेत भवन सामग्री से जुड़ी सभी चीजों में बड़ी राहत आई है। कारोबारियों ने बताया कि इन दिनों दिन छोटे होते है, जिससे लोग नया घर बनवाने से कतरा रहे थे। कारोबारियों ने बताया कि यह राहत मकर संक्रांति तक रहेगी, क्योंकि इन दिनों भवन निर्माण के काम में 50 फीसदी कमी आ जाती है।

लखनऊJan 04, 2022 / 06:59 pm

Amit Tiwari

ghar.jpg
Construction Material Price : लखनऊ. अगर आप अपना मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उस योजना को अमलीजामा पहनाने में जरा भी देरी न करें। क्योंकि मकान निर्माण में काम आने वाले सरिया और सीमेंट के दामों में लगातार गिरावट जारी है। नवंबर से पहले जो सरिया 65 से 70 हजार प्रति टन के हिसाब से बिक रही थी, अब वह 57 से 60 हजार प्रति टन बिक रही है। माना जा रहा है इस्पात की कीमतों में अभी और गिरावट होगी। वहीं औसतन 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट दामों में भी गिरावट आई है। वर्तमान समय में 350 से 380 रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है। इस अलावा भवन निर्माण से जुड़ी बालू, बजरी, मौरंग की कीमतें मंगलवार को भी स्थिर रही।
दो महीने पहले आसमान छू रही थी कीमतें

बता दें कि नवंबर अक्टूबर से पहले भवन निर्माण के काम आने वाली सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही थी। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ही इनकी कीमतों गिरावट दर्ज की जाने लगी। भवन सामग्री के दाम गिरने के पीछे कारोबारी बताते हैं कि दिन छोटा होने के कारण लोग निर्माण कार्य रोक देते है।
खपत कम होने से गिरी कीमतें

जिसके चलते मांग कम होने के कारण बाजार में भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री के डंप होने से कीमतों में गिरावट आ जाती है। कारोबारी बताते है कि बालू की कीमतें करीब दस से 12 हजार रुपये और मौरंग की कीमतों में 20 हजार रुपये प्रति हजार घनफुट की कमी आई है। वहीं गिट्टी की कीमतों में ढाई हजार से तीन रुपये की कमी एक हजार घनफुट दर्ज की गई है। कारोबारियों का मानना है कि भवन निर्माण सामग्री के दामों में अभी और कमी आ सकती है।
ये भी पढ़े: सपा विधायक के यहां आईटी रेड खत्म, बोगस कंपनियों के सहारे मिली करोड़ों की कर चोरी, विदेशी लेन-देन का भी खुलासा

भवन निर्माण सामग्री के दाम

मौरंग- प्रति हजार घनफुट- 70,000 से 50,000 रुपये तक
बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 से 55,000 रुपये तक
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
ईंट नंबर वन प्रति हजार- 4800 से 5200 तक

Hindi News / Lucknow / Construction Material Price : दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान

ट्रेंडिंग वीडियो