बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 से 55,000 रुपये तक
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
Construction Material Price : कारोबारियों के मुताबिक मौरंग, बालू, सरिया, गिट्टी समेत भवन सामग्री से जुड़ी सभी चीजों में बड़ी राहत आई है। कारोबारियों ने बताया कि इन दिनों दिन छोटे होते है, जिससे लोग नया घर बनवाने से कतरा रहे थे। कारोबारियों ने बताया कि यह राहत मकर संक्रांति तक रहेगी, क्योंकि इन दिनों भवन निर्माण के काम में 50 फीसदी कमी आ जाती है।
लखनऊ•Jan 04, 2022 / 06:59 pm•
Amit Tiwari
Hindi News / Lucknow / Construction Material Price : दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान