scriptमित्र करते हैं ड्रग कारोबार, मंत्री चलाती अवैध BAR, कांग्रेस ने बताया कि BJP सरकार में कौन करता है देह व्यापार | Congress Tweeted BJP Friends do drug business ministers running illegal BAR and prostitution | Patrika News
लखनऊ

मित्र करते हैं ड्रग कारोबार, मंत्री चलाती अवैध BAR, कांग्रेस ने बताया कि BJP सरकार में कौन करता है देह व्यापार

Congress on BJP: कांग्रेस ने भाजपा सरकार को देश के लिए घातक बताया। इतना ही नहीं बल्कि मित्र और मंत्रियों के बारे बड़ी बात लिखी।

लखनऊAug 01, 2022 / 12:50 pm

Snigdha Singh

 Congress Tweeted BJP Friends do drug business ministers running illegal BAR and prostitution

Congress Tweeted BJP Friends do drug business ministers running illegal BAR and prostitution

यूपी कांग्रेस ने आज यानि सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मित्र करते हैं ड्रग का कारोबार, मंत्री इनकी चलाती हैं अवैध BAR, नेता इनके करवाते हैं देह व्यापार, देश के लिए घातक है भाजपा सरकार। बीते दिनों लोकसभा की कार्यवाही में उठे मुद्दे को लेते हुए एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने केवल देश के लिए भाजपा सरकार को घातक बताया। मेघालय बीजेपी अध्यक्ष द्वारा वेश्यालय चलाने की घटना को लेते हुआ कहा कि इनके यानि बीजेपी के नेता ही देह व्यापार करवाते हैं।
भाजपा और कांग्रेस तनातनी के बीच पिछले दिनों लोकसभा में स्मृति ईरानी के बेटी द्वारा अवैध बार चलाए जाने को लेकर मुद्दा उठा था। इसके अलावा मेघालय पुलिस ने वेस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय तुरा के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में छापा मार वहां कथित तौर पर चल रहे ‘वेश्यालय’ से छह बच्चों को छुड़ाया था। पुलिस के अनुसार ये वेश्यालय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक द्वारा चलाया जा रहा था। जिसके आदार पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आइना दिखाया। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किया था कि गुजरात में चल रहे ड्रेग कोराबार का सरगना कौन है? कांग्रेस के ट्वीट के बाद एक बार फिर बीजेपी सरकार के मंत्रियों पर सवाल उठने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह है बीजेपी की जन्म कुंडली जो अंधभक्त नहीं पढ़ पा रहे कृपया वह भी थोड़ा सा दिमाग पर जोर देकर पढ़ ले ताकि थोड़ा बहुत सुधार हो सके तुम्हारा और तुम्हारे दिमाग’। इसी तरह के कई कमेंट आए।
यह भी पढ़े – पूर्वांचल के माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नई जिम्मेदारी, नीतीश कुमार ने बनाया JDU का राष्ट्रीय महासचिव

सदन में क्या हुआ मामला

भाजपा सांसद नारा लगा रहे थे और सोनिया गांधी का नाम ले रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा देवी का रुख किया और उनसे बात कर रही थी। तभी वहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूरे तैश के साथ आईं। बताते हैं कि पहले तो सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को नजरअंदाज किया, लेकिन स्मृति ने जोर देकर कहा कि मैडम, मैं आपकी सहायता करूं? आपका नाम मैंने लिया है। वहां मौजूद एक सांसद के अनुसार स्मृति ईरानी के हाव-भाव देखकर सोनिया गांधी ने कुछ तेज आवाज में कहा कि तुम मुझसे बात मत करो। इसके बाद स्मृति ईरानी भी कुछ बोलती रहीं और सोनिया भी। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई, एनसीपी की सुप्रिया सूले, तृणमूल की अपरुपा पोद्दार ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। सोनिया को वहां से दूर ले गईं। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली।

Hindi News / Lucknow / मित्र करते हैं ड्रग कारोबार, मंत्री चलाती अवैध BAR, कांग्रेस ने बताया कि BJP सरकार में कौन करता है देह व्यापार

ट्रेंडिंग वीडियो