ये भी पढ़ें- सपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट, हुई बड़ी घोषणा बुधवार को जारी की गई सूची में 2014 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ने वालीं सांसद सावित्री फुले को कांग्रेस ने बहराइच से टिकट दिया है। वहीं हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली सुल्तानपुर सीट से कांग्रेस ने संजय सिंह को मैदान में उतारा है। श्रीप्रकाश जायसवाल को दोबारा कानपुर से टिकट दिया गया है। इससे पहले वह तीन बार इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वे पूर्व में कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। लेकिन 2014 के चुनावों में मोदी लहर के चलते वह मुरली मनोहर जोशी से हार गए थे।
देखें यूपी में कांग्रेस द्वारा जारी अब तक 27 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट- -खीरी से जफर अली नकवी -सीतापुर से कैसर जहां -मिश्रिख से मंजरी राही -मोहनलालगंज (सुरक्षित) से रमाशंकर भार्गव -सुलतानपुर से डां. संजय सिंह -प्रतापगढ़ में रतना सिंह -कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल
-फतेहपुर से राकेश सचान -बहराइच से सावित्रीबाई फुले -संतकबीरनगर से परवेज खान -बांसगांव से कुश सौरभ – लालगंज से पंकज मोहन सोनकर – मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी – राबर्ट्सगंज से भगवती प्रसाद चौधरी
-रायबरेली से सोनिया गांधी -अमेठी से राहुल गांधी -सहारनपुर से इमरान मसूद -बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी -धौरहरा से जितिन प्रसाद -उन्नाव से अनु टंडन -फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद
-अकबरपुर से राजाराम पाल -जालौन(एससी) बृज लाल खबरी -फैजाबाद से निर्मल खत्री -कुशीनगर से आरपीएन सिंह