scriptElection 2019: कांग्रेस ने यूपी से किए अब तक 27 प्रत्याशियों के नाम घोषित, जानें पार्टी के बड़े चेहरे किस सीट से लड़ेंगे चुनाव | Congress declares 27 Lok sabha election candidates list for UP seats | Patrika News
लखनऊ

Election 2019: कांग्रेस ने यूपी से किए अब तक 27 प्रत्याशियों के नाम घोषित, जानें पार्टी के बड़े चेहरे किस सीट से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही यूपी में पार्टी के अब तक कुल उम्मीदवारों की संख्या 27 कर पहुंच गई है।

लखनऊMar 14, 2019 / 01:20 pm

Abhishek Gupta

Candidates list

Candidates list

लखनऊ. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही यूपी में पार्टी के अब तक कुल उम्मीदवारों की संख्या 27 कर पहुंच गई है। आज जारी की गई लिस्ट में यूपी के लिए 16 नामों का एलान किया गया है, तो वहीं बीते सप्ताह 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। पहली लिस्ट की तरह कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी अधिकतर पुराने ही चेहरे देखें जा सकते हैं, वहीं बड़े चेहरों की बात करें तो इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद, अनु टंडन, सावित्री बाई फुले, संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं जिनपर आगामी चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें- सपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट, हुई बड़ी घोषणा

बुधवार को जारी की गई सूची में 2014 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ने वालीं सांसद सावित्री फुले को कांग्रेस ने बहराइच से टिकट दिया है। वहीं हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली सुल्तानपुर सीट से कांग्रेस ने संजय सिंह को मैदान में उतारा है। श्रीप्रकाश जायसवाल को दोबारा कानपुर से टिकट दिया गया है। इससे पहले वह तीन बार इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वे पूर्व में कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। लेकिन 2014 के चुनावों में मोदी लहर के चलते वह मुरली मनोहर जोशी से हार गए थे। देखें यूपी में कांग्रेस द्वारा जारी अब तक 27 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट-
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद साक्षी महाराज ने लिया यू-टर्न, कहा- टिकट नहीं भी मिला तो भी….

– नगीना (सुरक्षित) से ओमवति देवी जाटव

– मुरादाबाद से राजबब्बर
-खीरी से जफर अली नकवी

-सीतापुर से कैसर जहां

-मिश्रिख से मंजरी राही

-मोहनलालगंज (सुरक्षित) से रमाशंकर भार्गव

-सुलतानपुर से डां. संजय सिंह

-प्रतापगढ़ में रतना सिंह

-कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल
-फतेहपुर से राकेश सचान

-बहराइच से सावित्रीबाई फुले

-संतकबीरनगर से परवेज खान

-बांसगांव से कुश सौरभ

– लालगंज से पंकज मोहन सोनकर

– मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी

– राबर्ट्सगंज से भगवती प्रसाद चौधरी
-रायबरेली से सोनिया गांधी

-अमेठी से राहुल गांधी

-सहारनपुर से इमरान मसूद

-बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी

-धौरहरा से जितिन प्रसाद

-उन्नाव से अनु टंडन

-फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद
-अकबरपुर से राजाराम पाल

-जालौन(एससी) बृज लाल खबरी

-फैजाबाद से निर्मल खत्री

-कुशीनगर से आरपीएन सिंह

Hindi News / Lucknow / Election 2019: कांग्रेस ने यूपी से किए अब तक 27 प्रत्याशियों के नाम घोषित, जानें पार्टी के बड़े चेहरे किस सीट से लड़ेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो