ये भी पढ़ें- मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जनता को मिली बहुत बड़ी राहत, यूपी पुलिस की बढ़ी मुसीबत, जारी हुआ बड़ा आदेश यह होंगे पांच सीटों पर प्रत्याशी-यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अलीगढ़ की इग्लास से उमेश कुमार दिवाकर (Umesh Kumar Diwakar), फिरोजाबाद की टूंडला सीट से स्नेह लता (Sneh Lata), अंबेडकर नगर की जलालपुर से सुनील मिश्रा (Sunil Mishra), मऊ की घोसी से राजमंगल यादव (Rajmangal Yadav) को टिकट दिया गया है। इसी के साथ ही एनएसयूआई (National Students’ Union of India) राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर (Karishma Thakur) को कानपुर की गोविंद नगर से प्रत्याशी बनाया गया है।
यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, सहानरपुर की गंगोह के लिए इमरान मसूद के भाई नौमान मसूद, चित्रकूट के मानिकपुर रंजना पांडेय, प्रतापगढ से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है। वहीं बाराबंकी की जैदपुर से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है।