scriptकांग्रेस ने यूपी उपचुनाव के लिए 5 और प्रत्याशी किए घोषित, कानपुर, अम्बेडकर नगर की सीटों पर यह होंगे उम्मीदवार | Congress declares 10 candidates for UP by election see list | Patrika News
लखनऊ

कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव के लिए 5 और प्रत्याशी किए घोषित, कानपुर, अम्बेडकर नगर की सीटों पर यह होंगे उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद अब कांग्रेस (Congress) भी चुनावी मैदान में जोरदारी से अपना दावा पेश कर रही है।

लखनऊSep 13, 2019 / 10:11 pm

Abhishek Gupta

Congress

Congress

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद अब कांग्रेस (Congress) भी चुनावी मैदान में जोरदारी से अपना दावा पेश कर रही है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (by election) के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को पांच और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सोनिया गांधी के निर्देश पर अलीगढ़ की इग्लास (Aligarh- Iglas), फिरोजाबाद की टूंडला, कानपुर की गोविंद नगर, अंबेडकर नगर की जलालपुर व मऊ की घोसी सीट से कैंडिडेट्स घोषित कर दिए गए हैं। इससे पूर्व कांग्रेस ने सहानरपुर की गंगोह (Saharanpur – Gangoh), चित्रकूट के मानिकपुर (Chitrakoot-Manikpur), लखनऊ कैंट (Lucknow Cantt), बाराबंकी की जैदपुर (Barabanki-Jaidpur), प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसी के साथ कांग्रेस अब तक 10 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं इससे पहले 13 में से 12 पर बहुजन समाज पार्टी व 4 पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जनता को मिली बहुत बड़ी राहत, यूपी पुलिस की बढ़ी मुसीबत, जारी हुआ बड़ा आदेश

यह होंगे पांच सीटों पर प्रत्याशी-
यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अलीगढ़ की इग्लास से उमेश कुमार दिवाकर (Umesh Kumar Diwakar), फिरोजाबाद की टूंडला सीट से स्नेह लता (Sneh Lata), अंबेडकर नगर की जलालपुर से सुनील मिश्रा (Sunil Mishra), मऊ की घोसी से राजमंगल यादव (Rajmangal Yadav) को टिकट दिया गया है। इसी के साथ ही एनएसयूआई (National Students’ Union of India) राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर (Karishma Thakur) को कानपुर की गोविंद नगर से प्रत्याशी बनाया गया है।
यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, सहानरपुर की गंगोह के लिए इमरान मसूद के भाई नौमान मसूद, चित्रकूट के मानिकपुर रंजना पांडेय, प्रतापगढ से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है। वहीं बाराबंकी की जैदपुर से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Hindi News / Lucknow / कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव के लिए 5 और प्रत्याशी किए घोषित, कानपुर, अम्बेडकर नगर की सीटों पर यह होंगे उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो