scriptकेजीएमयू में गंभीर बीमारियों का संपूर्ण इलाज, कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन व स्पैक्ट सीटी की सुविधा | Patrika News
लखनऊ

केजीएमयू में गंभीर बीमारियों का संपूर्ण इलाज, कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन व स्पैक्ट सीटी की सुविधा

Health News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में नए विभाग खोले जाएंगे। शोध की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। मरीजों की देखभाल व इलाज के लिए संसाधन में इजाफा हो रहा है।

लखनऊAug 30, 2024 / 11:28 am

Aman Pandey

health news

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

Health News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में गंभीर बीमारियों का संपूर्ण इलाज हो रहा है। यहां कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन और स्पैक्ट सीटी की सुविधा भी है। अस्‍पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। यह बात मंगलवार को उप मुख्यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कही।

‘मेडिकल संसाधन के लिए नहीं होगी बजट की कमी’

ब्राउन हाल में आयोजित केजीएमयू न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन विभाग के पहले स्थापना दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में नए विभाग खोले जाएंगे। शोध की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। मरीजों की देखभाल व इलाज के लिए संसाधन में इजाफा हो रहा है। अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं। मेडिकल की पढ़ाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें सरकार पूरा सहयोग कर रही है। बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी।

‘सरकार को नए प्रस्ताव भेजे केजीएमयू’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू नए प्रस्ताव सरकार को भेजे। प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी, ताकि मरीजों को बेहतर व आधुनिक इलाज मुहैया कराया जा सके। पाठक ने कहा कि न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन विभाग ने एक साल में शानदार काम किया है। विभाग में न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन से जुड़ी अन्य जांच भी शुरू की जाएंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में गामा नाइफ की सुविधा मरीजों को मिलेगी। लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन स्थापित की जायेगी। इसके लिए बजट आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें

गोरखपर में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण, रेप के बाद बेहोश छोड़ कर भागा…दबोचा गया आरोपी डायमंड

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू में मरीजों का काफी दबाव है। डॉक्टर-कर्मचारी पूरी लगन से मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मरीजों का केजीएमयू के डॉक्टरों पर भरोसा है। इलाज के ल‍िए संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों की तरफ रुख न करना पड़े।

Hindi News / Lucknow / केजीएमयू में गंभीर बीमारियों का संपूर्ण इलाज, कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन व स्पैक्ट सीटी की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो