scriptयूपी में एक दिन में आए 4069 मामले, सीएम योगी करेंगे एल-2 लेवल के 7 अस्पतालों का शुभारम्भ | CM Yogi to begin L2 level 7 hospitals in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में एक दिन में आए 4069 मामले, सीएम योगी करेंगे एल-2 लेवल के 7 अस्पतालों का शुभारम्भ

मंगलवार को कोरोना (Coronavirus in UP) के 4,069 नए मामले सामने आए और 5,711 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।

लखनऊSep 29, 2020 / 08:09 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि प्रतिदिन नए मरीजों का आना कम होता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना (Covid) के 4,069 नए मामले सामने आए और 5,711 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब 52,160 एक्टिव केस हैं, तो वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,36,981 हो गई है। इसी साथ ही कुल रिकवरी प्रतिशत अब 85.34 हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए सीएम योगी बुधवार को एल-2 लेवल के 07 हास्पिटलों का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में एल-1 हास्पिटल के साथ-साथ एल-2 हास्पिटल भी स्थापित किए जाएं।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा – 2022 में जनता भाजपा सरकार के जनविरोधी कामों का पूरा हिसाब लेगी

यूपी स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि पिछले सोमवार को 1,60,717 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक कुल 99,37,675 सैंपल्स की जांच की जा चुकी। अब तक कोरोना से कुल 5,715 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- विवादित ढांचा विध्वंस पर फैसला कल, लखनऊ समेत पूरे यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश के 1,25,065 क्षेत्रों में 3,90,012 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,54,78,965 घरों के 12,64,06,807 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। होम आइसोलेशन में 25,399 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 3,647 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 108 लोग इलाज करा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में एक दिन में आए 4069 मामले, सीएम योगी करेंगे एल-2 लेवल के 7 अस्पतालों का शुभारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो