शीतकालीन अवकाश की घोषणा इसके पहले बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यूपी में पहली बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक के लिए सभी प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है।
50 फीसदी क्षमता से संचालन सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि, जिन जिलों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाएं, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।
शादी समारोह के लिए लोगों की संख्या तय शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे।
प्रदेश में 992 कोरोनावायरस के नए मामले उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, मंगलवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में 992 कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं। पर कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस वक्त यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है।
अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच अमित मोहन प्रसाद ने कहाकि, सोमवार को प्रदेश में 1,66,033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 12,89,19,556 को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और इनमें से 7,43,46,492 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है, अब तक कुल 20,36,66,048 डोज़ दी गई है। सोमवार को प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 1,70,386 को पहली डोज़ दी गई।
प्रयागराज माघ मेला में लगेगी RTPCR रिपोर्ट कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए ‘प्रयागराज माघ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
तत्काल प्रभाव से बने कोविड हेल्प डेस्क प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए. जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों. बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें।
हर दिन न्यूनतम चार लाख टेस्ट किए जाएं टेस्टिंग के महत्व को देखते हुए हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं. क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें. हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।