scriptभ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी सख्त, जांच के बाद इस अधिकारी को किया निलंबित | CM yogi suspends Adhikshad abhiyanta in corruption case | Patrika News
लखनऊ

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी सख्त, जांच के बाद इस अधिकारी को किया निलंबित

बुधवार को सीएम योगी (CM Yogi) इसके आरोप में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ परिमंडल को निलंबित कर दिया।

लखनऊOct 07, 2020 / 06:13 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ सीएम योगी (CM Yogi) की सख्ती जारी है। बुधवार को उन्होंने इसके आरोप में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ परिमंडल को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई की जानकारी सीएम दफ्तर के ट्विटर अकाउंट पर दी गई। इसमें बताया गया कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के अपनाते हुए सीएम योगी ने टेंडर कार्यों में अनियमितता के आरोपों में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ परिमंडल (संप्रति कानपुर परिमंडल) एमएम हुसैन को निलंबित करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का नया फोकस, अब जिले के एक नहीं कई उत्पाद छोंड़ेगे देश-विदेश में अपनी छाप

ज्यादातर सड़क निर्माण कार्य-

अधिकारी पर लखनऊ व हरदोई के अलग-अलग निर्माण कार्यों के लिए निविदा आवंटन में अनियमितता का आरोप लगा है। ज्यादातर कार्य सड़क निर्माण कार्य से जुड़े थे। यही नहीं टेंडर में नियमों की अनदेखी की गई। जांच में यह सभी सही साबित हुए, जिसके चलते सीएम के आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता एमएम हुसैन को निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनावः सीएम का पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश, भाजपा सरकार की उपलब्धियां तो बताएं ही, विपक्ष को लेकर यह भी करें

जल्द बनेगी मॉनिटरिंग एंड ऑडिटर अथॉरिटी-

उत्तर प्रदेश में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को देखते हुए जल्द ही मॉनिटरिंग एंड ऑडिटर अथॉरिटी बनाई जाएगी। सीएम योगी के पास हाल में इसको प्रपोजल भेजा गया था। यह अथॉरिटी न सिर्फ निर्माण परियोजनाओं व निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी बल्कि विभागों में टेंडर में घोटाले व जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार पर निगरानी भी करेगी।

Hindi News / Lucknow / भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी सख्त, जांच के बाद इस अधिकारी को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो