scriptUP के इन पांच शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एमओयू साइन | CM Yogi signs MOU to start air service in five cities of UP | Patrika News
लखनऊ

UP के इन पांच शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एमओयू साइन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ और श्रावस्‍ती समेत यूपी के पांच शहरों में जल्द की हवाई सफर की शुरुआत होने वाली है। उन्होंने पांच शहरों में विमान सेवा के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

लखनऊJul 02, 2022 / 10:01 am

Jyoti Singh

photo_2022-07-02_09-45-02.jpg
उत्तर प्रदेश की सूरत बदलने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अलीगढ़ और श्रावस्‍ती समेत यूपी के पांच शहरों में जल्द की हवाई सफर की शुरुआत होने वाली है। सीएम ने पांच शहरों में विमान सेवा के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ये हस्ताक्षर सिविल एविएशन और AAI के बीच एमओयू साइन हुए हैं। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पांच साल पहले कोई सोच नहीं सकता था कि श्रावस्ती, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ और सोनभद्र में एयरपोर्ट बन सकता है। लोग यहां के नाम से डरते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आजमगढ़ के बीच से निकाला है। बता दें कि यूपी के 5 छोटे हवाई अड्डों का संचालन किया जाएगा। जिसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की होगी। जबकि मैंटेनेंस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देखेगी।
यह भी पढ़े – उदयपुर की घटना से जुड़ा था नोएडा के इस युवक का कनेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम योगी ने ये कहा,

सीएम ने आगे कहा कि अलीगढ़ जो कि हार्डवेयर का महत्वपूर्ण केंद्र है, वहां डिफेंस कॉरीडोर का एक नोड स्थापित कर रहे हैं। इसके चलते बहुत जल्द ही यहां बेहतर एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां की एक ऊंची पहाड़ी पर बहुत जल्द ही एक सुंदर एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। वहीं श्रावस्ती को लेकर सीएम ने कहा कि यह स्थान पर्यटकों की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। श्रावस्ती भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में सर्वाधिक चातुर्मास यहीं व्यतीत किये थे। अब यहां से भी वायुसेवा शुरू होने जा रही है।
यह भी पढ़े – UP में कोरोना की आफत: एक महीने में एक्टिव केस 4 गुना से अधिक, सबसे अधिक मामले इस शहर में

नौ एयरपोर्ट क्रियाशील

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान’ योजना का सबसे अधिक लाभ यदि किसी राज्य को मिला है, तो वह उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में आज के समय में नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और 10 पर काम जारी है। उन्होंने बताया कि आज 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा है। इसी तरह 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी। आज 14 उड़ानें हैं। सीएम ने कहा कि सभी एयरपोर्ट्स को एयर बस ए-320 के मानकों के अनुसार विकसित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Hindi News / Lucknow / UP के इन पांच शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एमओयू साइन

ट्रेंडिंग वीडियो