scriptपुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी बोले- महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में पहले नंबर पर यूपी | CM Yogi said UP first in providing punishment for crimes against women | Patrika News
लखनऊ

पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी बोले- महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में पहले नंबर पर यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहादुर पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लखनऊOct 21, 2023 / 05:05 pm

Anand Shukla

yogi_adityanath_.jpg

Ram Mandir

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन सभी पुलिसकार्मिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी जो कर्तव्य का पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का ये बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”वर्ष 2022-23 के दौरान कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों में राज्य पुलिस बल के तीन बहादुर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।” इन बहादुर व्यक्तियों के सर्वोच्च बलिदान प्रेरणा के गहन स्रोत के रूप में काम कर रहे हैं, जो सभी को अटूट समर्पण और जिम्मेदारी की मजबूत भावना के साथ अपने कर्तव्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
पुलिस ने अपने कर्तव्यों के सर्वोपरि महत्व को बरकरार रखा: सीएम योगी
उन्होंने पुलिस बल के अटूट समर्पण की सराहना की, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों के सर्वोपरि महत्व को बरकरार रखा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर अपराध से निपटने के लिए एक मजबूत और स्वस्थ कानून व्यवस्था बनाए रखी।
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में, राज्य पुलिस बल ने प्रयागराज के दिव्य-भव्य कुंभ, 2019 में लोकसभा आम चुनाव, 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव सहित महत्वपूर्ण आयोजनों के सफल क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। 2022 विधानसभा चुनाव, और 2023 में नगर निकाय आम चुनाव। इसके अलावा, राज्य पुलिस लगातार जनता की सहायता के लिए तैयार रही, यहां तक कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में भी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शोक पुस्तिका भेंट की गई। डीजीपी ने शोक पुस्तिका में दर्ज अमर जवानों के नाम पढ़कर सुनाये।

yogi_adityanath1.jpg
301 मामलों के निपटाने के लिए प्रदान किए गए 45.50 लाख
सीएम योगी ने कहा, “सरकार ने राज्य के जिलों या विभिन्न इकाइयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए ₹3.50 करोड़ और समग्र कल्याण के लिए ₹4 करोड़ आवंटित किए हैं। जबकि 301 दावों के निपटान के लिए ₹45.50 लाख प्रदान किए गए हैं।” सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति और पांच लाख से अधिक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित 63 मामलों में 3 करोड़ 87 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं।”
इसी प्रकार, 103 पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ₹4.09 करोड़ अग्रिम दिए गए। जीवन बीमा योजना के तहत बीमित 370 मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को ₹10.12 करोड़ दिए गए। इसके अलावा 112 पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा उपचार के लिए कुल 1.11 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
1,51,985 पदों पर पुलिस की भर्ती की गई
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि 2017 से अब तक पुलिस बल में विभिन्न पदों पर कुल 1,51,985 भर्तियां की गई हैं, जिनमें 22,044 से अधिक महिला कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 134,235 कर्मियों को पदोन्नति दी गई। इसके अलावा 65,389 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और 11,885 पदों पर प्रमोशन प्रक्रिया चल रही है।

Hindi News / Lucknow / पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी बोले- महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में पहले नंबर पर यूपी

ट्रेंडिंग वीडियो