scriptCM Yogi को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, बैग में भरी मिली चिट्ठी, हाई अलर्ट | CM Yogi received threat to blow up a bomb got a letter filled in the bag, high alert | Patrika News
लखनऊ

CM Yogi को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, बैग में भरी मिली चिट्ठी, हाई अलर्ट

Threat to CM Yogi: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सीएम योगी और हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

लखनऊAug 13, 2022 / 04:41 pm

Snigdha Singh

CM Yogi received threat to blow up a bomb got a letter filled in the bag, high alert

CM Yogi received threat to blow up a bomb got a letter filled in the bag, high alert

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की की धमकी मिली है। पिछले कई दिनों से सीएम योगी (CM Yogi) को जान से मारने की धमकी मिल रहीहै। लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद अधिकारी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए हैं। सूत्रों को अनुसार शुक्रवार को चिट्ठी मिलने की बात बताई जा रही है।
मालूम हो कि बीते दिनों हिंदूवादी नेता देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL डाल रखी है। देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे। चिट्ठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। इसके अलावा लिखा है कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, इसलिए उनके आंसुओ का हम बदला लेंगे। तीन दिन का समय दिया है। चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवेन्द्र तिवारी को जो धमकी मिली है, उसमें किसी सलमान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने भेजा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़े – यूपी का पहला संस्थान बना लक्ष्मीपत सिंहानिया कार्डियोलॉजी जहां मिलेगी डिग्री, 64 सीटों की अनुमति मिली

लगातार मिल रही है धमकी
सीएम योगी (CM Yogi) को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इससे पहले पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भेजे एक मैसेज के जरिए दी गई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया और कहा कि तीन दिन में बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी थी। पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं।

Hindi News / Lucknow / CM Yogi को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, बैग में भरी मिली चिट्ठी, हाई अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो