महिलाओं-बच्चियों से अपराध के मामले में यूपी नं.1
उत्तर प्रदेश महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के मामले में देश पहले स्थान पर है। इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों का महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का अनुपात मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। सीएम योगी की मंशा है कि महिला संबंधी अपराधों का निस्तारण शत-प्रतिशत होना चाहिए, जबकि कुछ जिलों का अनुपात 80 से 90 प्रतिशत के बीच है।
बेपरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
समीक्षा बैठक में पोर्टल के आधार पर एक अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2024 की प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों, निस्तारण में देश भर के राज्यों में अनुपात 98.70 प्रतिशत है। ऐसे में
सीएम योगी ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “महिलाओं से जुड़े अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए। एक माह बाद समीक्षा में बेपरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”