scriptअर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने मो. शमी और पारुल चौधरी को दी बधाई | CM Yogi honoured with Arjuna Award Congrats Shami and Parul Chaudhary. | Patrika News
लखनऊ

अर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने मो. शमी और पारुल चौधरी को दी बधाई

दिल्ली में आयोजित समारोह में क्रिकेटर मो. शमी और एथलीट पारुल चौधरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित.

लखनऊJan 09, 2024 / 05:14 pm

Ritesh Singh

 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023'

‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति के माध्यम उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों (क्रिकेटर मो. शमी और एथलीट पारुल चौधरी) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अवसर पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें

डीसीसी प्रतिनिधि ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराया अवैध निर्माण, जांच के आए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेट मो. शमी को अर्जुन अवार्ड दिए जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया,’राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ के अंतर्गत, ‘क्रिकेट विश्वकप 2023’ में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर मां भारती को गौरव भूषण करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज मो. शमी को प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई।
यह भी पढ़ें

अयोध्या और राम मंदिर से है, गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों से नाता

आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। ‘इसी तरह मुख्यमंत्री ने एथलीट पारुल चौधरी को पुरस्कार दिए जाने पर लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी जी को ‘अर्जुन पुरस्कार-2023′ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। आप हमारा गौरव हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।’

Hindi News / Lucknow / अर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने मो. शमी और पारुल चौधरी को दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो