scriptCM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश | CM Yogi big action: Strict instructions have been issued all District Magistrates and Superintendent Police | Patrika News
लखनऊ

CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश

CM Yogi Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अवैध कब्जे के मामलों में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाने की बात करते हुए अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

लखनऊSep 10, 2024 / 02:33 pm

Ritesh Singh

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

CM Yogi Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अवैध कब्जे के मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अवैध कब्जों की सूची तैयार करें और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

All India Police Race Cluster: 73 वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का शुभारंभ: सीएम योगी का खेल और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर 

अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने यह भी आदेश दिया है कि कब्जा हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. भी दर्ज की जाए। उनका कहना है कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में कहीं भी अवैध कब्जे के कारण आम जनता को परेशानी न हो। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध कब्जे के मामलों की समीक्षा करें और उन्हें जल्द से जल्द समाप्त करें।
यह भी पढ़ें

UP Child Education: सपनों को मिल रही उड़ान: इसरो जाएगी अटल आवासीय विद्यालय की छात्रा श्वेता सत्ते 

अवैध कब्जा करने वालों पर एफ.आई.आर. अनिवार्य

मुख्यमंत्री के इस आदेश का उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को सहन नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस सख्त निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है, और राज्यभर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान की तैयारी की जा रही है।

Hindi News/ Lucknow / CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो