ये भी पढ़ें- ‘तांडव’ मामले में Amazon India हेड की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ज्यादा गर्मी ना दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाता है। मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की भाषा व किस प्रकार की बात सुनते हैं। उसी प्रकार का डोज भी मैं समय-समय पर देता हूं। उन्होंने सभी को कहा कि यह उच्च सदन है। आप सदन में पहले अपना आचरण सुधारें। आप बोलते हैं, तो सुनने की आदत भी डालें। मैं सबके पेट का दर्द दूर कर दूंगा।
ये भी पढ़ें- तीन स्कूलों में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव, मार्च 2020 जैसी सख्ती के निर्देश जारी मर्यादा का पालन कीजिएः सीएममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐसे तेवर से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में सदस्य आक्रोशित हो उठे। वह लोग हंगामा करने लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई। सीएम ने कहा कि यहां पर किसी को भी गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है। यह उच्च सदन है, इसकी मर्यादा का पालन कीजिए और पालन करना सीखिए। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद भी विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा नहीं रुका।