scriptसीएम योगी बोले- दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक- एक रोटी के लिए तरस रहा | CM Yogi attack on Pakistan told threw world into terrorism is craving | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी बोले- दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक- एक रोटी के लिए तरस रहा

सोशल मीडिया डायलॉग कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक एक रोटी के लिए तरस रहा है।

लखनऊMay 29, 2023 / 10:03 pm

Anand Shukla

cm_yogi_adityanath1.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बीजेपी ने आज यानी 29 मई को लखनऊ में पार्टी के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एक बैठक बुलाई। यह बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट में सीएम योगी ने लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि आज मीडिया के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। यहां पर वहीं टिक पाएगा जो अपने विश्वनीयता को बनाकर रख पाएगा, बाकि सब एक समय के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
इसके साथ सीएम योगी ने पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पीओके से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में हमें फिर से शामिल करो।

यह भी पढ़ें

सीएम योगी बोले- भारत की तरफ कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता, जैसे को तैसे का जवाब मिल रहा


पाकिस्तान में 5 किलो गेहूं के लिए हो रही है छिना-झपटी
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक एक रोटी के लिए तरस रहा है। पाकिस्तान में पांच किलो गेहूं के लिए छिना-झपटी हो रही है। भारत का सबसे उपजाउ लैंड पाकिस्तान में गया लेकिन वो संभाल नहीं पाया। भारत की इकॉनमी पांचवे स्थान पर है, वहीं पाक दरिद्रता की सीढ़ियां पर चढ़ता हुआ नर्क की गर्त में गिरता जा रहा है।

पीएम मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता। जैसा को तैसा जवाब मिल रहा है। भारत का पड़ोसी देशों से अच्छा रिश्ता कायम रखा है। हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है। भारत में विकास तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें

सांसद बृजभूषण के समर्थन में संतों ने भरी हुंकार,पॉक्सो एक्ट में बदलाव को लेकर की मांग


तेजी से बदला मीडिया का स्वरूप: सीएम योगी
इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि मीडिया काा स्वरूप बदल गया है। प्रिंट मीडिया के बाद करीब 20 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया और अब 7-8 साल पहले सोशल और डीजिटल मीडिया आया है। जो कि तेजी से बढ़ रहा है। पहले लोग सुबह उठकर अखबार पढ़ते थे, बाद में लोग टीवी देखने लगे और अब व्यस्तता के बीच समय निकालकर सोशल मीडिया पर ही सारी खबरों से रूबरू हो जाते हैं।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी बोले- दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक- एक रोटी के लिए तरस रहा

ट्रेंडिंग वीडियो