scriptलखनऊ की इन कॉलोनियों पर नहीं चलेगा बुलडोजर! सीएम योगी के आश्वासन पर लोगों ने छोड़े पटाखे | CM Yogi assurance Resolving problems residents of Pantnagar, Indraprastha Nagar and Rahimnagar | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ की इन कॉलोनियों पर नहीं चलेगा बुलडोजर! सीएम योगी के आश्वासन पर लोगों ने छोड़े पटाखे

कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवारों से बोले मुख्यमंत्री योगी, निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं। फ्लड प्लेन जोन में शामिल निजी मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाए।

लखनऊJul 16, 2024 / 04:23 pm

Ritesh Singh

Chief Minister Yogi Adityanath

पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर और रहीम नगर में मना जश्न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों से परेशान पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर एवं रहीम नगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें

UP Rains And Floods: 17 जिलों की 48 और तहसीलें बाढ़ की चपेट में, केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया फोन

CM Yogi

एनजीटी आदेशों के पालन में फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन

मुख्यमंत्री ने बताया कि संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है। लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है। निजी भूमियों में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है। फ्लड प्लेन जोन चिन्हांकन के दौरान भवन निर्माणों पर लगाए गए संकेतों से आम जन में भय और भ्रम फैला है, जिसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Lucknow Happiness Park 2024: लखनऊ का हैप्पीनेस पार्क बना आकर्षण का केंद्र, जानें खास बातें 

साफ-सफाई और जन सुविधाओं के विकास के निर्देश

मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल क्षेत्र में विजिट करें, लोगों से मिलें और उनका भय और भ्रम दूर करें। प्रभावित परिवारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवर बेड विकसित करने में यदि कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसन्नचित परिवारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और ‘योगी हैं तो यकीन है’ के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें

CM Yogi का सरप्राइज विजिट: विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे, जाना उनका हाल

CM Yogi

कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास

कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त एवं पुनर्जीवित करने के संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा विगत दिनों एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (NMCG) की अधिसूचना-2016 के क्रम में उक्त कार्यवाही की जा रही है। कुकरैल नदी के दो प्लेन चिन्हित किए गए हैं: पहला, नदी तल और दूसरा फ्लड प्लेन जोन।
यह भी पढ़ें

UP Weather Heavy Rain: UP में अगले 4 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की हाई अलर्ट चेतावनी

रिवर बेड लगभग 35 मीटर चौड़ाई में तथा फ्लड प्लेन जोन नदी किनारे से 50 मीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। कतिपय व्यक्तियों द्वारा फ्लड प्लेन जोन के चिन्हांकन के संबंध में कई मिथ्या तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा था, जिससे स्थानीय जनता में भय और भ्रम का माहौल था।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/lucknow-news/lucknow-administration-warns-of-lda-bulldozer-in-pantnagar-18841168" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/lucknow-news/lucknow-administration-warns-of-lda-bulldozer-in-pantnagar-18841168" target="_blank" rel="noopener">LDA Bulldozer: बुलडोजर चलाओ या लाठियां, नहीं तोड़ने देंगे अपना आशियाना

Hindi News / Lucknow / लखनऊ की इन कॉलोनियों पर नहीं चलेगा बुलडोजर! सीएम योगी के आश्वासन पर लोगों ने छोड़े पटाखे

ट्रेंडिंग वीडियो