scriptपीएम मोदी ने किया कृषि कुंभ मेले शुभारंभ, सीएम योगी ने कही बड़ी बात | cm yogi adityanath statement on krishi kumbh mela 2018 | Patrika News
लखनऊ

पीएम मोदी ने किया कृषि कुंभ मेले शुभारंभ, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

पीएम मोदी ने किया कृषि कुंभ मेले शुभारंभ, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

लखनऊOct 26, 2018 / 11:47 am

Anil Ankur

yogi

c m yogi

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ में कृषि कुंभ मेले का शुभारंभ किया । 26 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से जुड़े। इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद रहें। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश के अंदर कृषि कुम्भ का आयोजन हो रहा है। कुम्भ भारत की परंपरा में बहुत ही सात्विक व सांस्कारिक शब्द है जो हमें एकता के सूत्र में बांधता है। इजराइल के सहयोग से हम सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं। इजराइल से मिली तकनीक का सभी विभाग बेहतर प्रयोग कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेंगे। 23 करोड़ की आबादी वाला प्रदेश अपनी उर्वरा शक्ति के कारण देश व दुनिया में जाना जाता है। यदि किसान को सही जानकारी उपलब्ध हो जाए तो प्रदेश का किसान पूरी दुनिया के लिए अन्न उत्पादन की क्षमता रखता है।
उन्होंने कहा कि हर जनपद में एक व बड़े जनपद में दो कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्य हो रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्वीकृत किए हैं। इनमें से कई को क्रियाशील करने की दिशा में हम बढ़ चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश फिर से नंबर 1 हो गया है। हार्टिकल्चर, दुग्ध उत्पादन में भी हम प्रथम स्थान पर हैं। किसानों के सहयोग से उत्तर प्रदेश को फिर से पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / पीएम मोदी ने किया कृषि कुंभ मेले शुभारंभ, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो