रेप की इन घटनाओं ने उत्तर प्रदेश को किया शर्मसार
इन घटनाओं ने यूपी को किया शर्मसार बीते दिनों सूबे में महिला अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। खासकर मासूमों से हैवानियत की घटनाओं ने शर्मसार कर दिया है। अलीगढ़, हमीरपुर, जालौन, बाराबंकी, सीतापुर और कुशीनगर में मासूम बच्चियों से संग बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी गई। हमीरपुर में 10 वर्ष की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जालौन में 8 वर्ष की बच्ची से रेप के बाद हत्या की वारदात ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। बाराबंकी में मोहल्ले के युवक ने 8 वर्ष की बच्ची से रेप किया। कुशीनगर में 12 वर्ष की बालिका से रेप के बाद उसे मारा पीटा गया। पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इन मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इन घटनाओं के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग बलात्कारियों को फांसी की मांग कर रहे हैं। सपा-बसपा और कांग्रेस सहित प्रमुख राजनीतिक दल यूपी में बिगड़ती क्राइम-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादवने कहा कि सूबे में जंगलराज है। भाजपा के प्रदेेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि सपा प्रमुख का उत्तर प्रदेश में जंगलराज बताना पूरी तरह निराधार और तथ्यों से परे है।
किशोरी से रेप और हत्या के आरोपियों की जमानत नामंजूर
डीजीपी ओपी सिंह बोलेडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में छोटी बच्चियों के खिलाफ अपराध पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीते दिनों में हुईं 5-6 घटनाओं की समीक्षा की है, जिसमें सामने आया है कि यह समें अभियुक्तों को पभी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं, जिन्हें जानने वालों ने ही अंजाम दिया है। हमने क्राइम की हर घटना पर सख्त कार्रवाई की है। 164 के तहत पीड़िताओं लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई में पुलिस और महिला कल्याण विभाग मिलकर जागरुकता अभियान चलाएगा। साथ ही बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही पुलिसवालों को दंडित भी किया जाएगा।