Assembly Elections 2027: अब मोहर्रम का पता भी नहीं चलता: योगी आदित्यनाथ
BJP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से अभी से सक्रिय होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी सदस्य सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहें और किसी भी प्रकार की अफवाहों का तत्काल खंडन करें।
Vidhan Sabha 2027: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी सदस्य, जिनमें लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद शामिल हैं, अभी से तैयारी में जुट जाएं।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव होना होगा और किसी भी प्रकार की अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा ने पूरे देश में विधि और सुशासन की सरकार चलाकर दिखाया है।
मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि पहले मोहर्रम के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था और ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे, और सड़कों के तार हटाए जाते थे। उन्होंने कहा कि अब स्पष्ट निर्देश हैं कि पर्व और त्योहार नियमों के अंतर्गत मनाएं, वरना घर में बैठें।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेवा ही संगठन’ का मंत्र दिया था। उस वक्त भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जनता की सेवा कर रहे थे, जबकि अन्य राजनीतिक दल नहीं दिखे।
“हमने कहा है कि पर्व और त्योहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाओ, वरना घर में बैठ जाओ।” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “हमें एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना है।” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/lucknow-news/lucknow-metro-services-from-15-july-till-1030-pm-18837748" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/lucknow-news/lucknow-metro-services-from-15-july-till-1030-pm-18837748" target="_blank" rel="noopener">Lucknow Metro: 15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवाएं रात 10:30 बजे तक
Hindi News / Lucknow / Assembly Elections 2027: अब मोहर्रम का पता भी नहीं चलता: योगी आदित्यनाथ