scriptउत्तराखंड में जहां- जहां हो रहे हैं भूस्खलन, उसकी निगरानी के लिए सीएम धामी ने दिए निर्देश | CM pushkar singh Dhami gave instructions to monitor landslides area in Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

उत्तराखंड में जहां- जहां हो रहे हैं भूस्खलन, उसकी निगरानी के लिए सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रदेश में फिलहाल स्थिति सामान्य है और जिन- जिन जगहों पर भूस्खलन और आपदा की स्थिति है, वहां पर स्थिति को दुरुस्त करने का तेजी से प्रयास किया जा रहा है।

लखनऊAug 30, 2024 / 09:32 pm

Anand Shukla

CM Dhami gave instructions to monitor landslides area in Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपनी निगरानी उन जगहों पर बनाए रखे, जहां पर भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार को मीडिया से आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि गुरुवार को इसे लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
बैठक में सीएम धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रदेश में फिलहाल स्थिति सामान्य है और जिन-जिन जगहों पर भूस्खलन और आपदा की स्थिति है, वहां पर स्थिति को दुरुस्त करने का तेजी से प्रयास किया जाए। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के पास भूस्खलन की घटना पर उन्होंने कहा कि 2003 में भी वहां पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई थी। धामी ने निर्देश दिए हैं कि वहां पर एक्सपर्ट की टीम भेजी जाए और वह स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट करे।

उत्तरकाशी के गोफियारा क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से हुआ भूस्खलन

बता दें कि गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद स्थित वरुणावत के गोफियारा क्षेत्र में हुए भूस्खलन को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन ने प्रभावित क्षेत्र का विशेषज्ञों और स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सचिव आपदा ने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र की सुरक्षा, उपचार, पुनर्वास को लेकर सभी प्लान पर चर्चा हुई है। जल्द मुख्यमंत्री को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इसके बाद मामले में विशेषज्ञ एजेंसी के द्वारा सुरक्षा और उपचार का काम शुरू कर दिया जाएगा। जनपद उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के गोफियारा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की जद में गोफियारा क्षेत्र के साथ ही कलेक्ट्रेट कॉलोनी, उजेली और मस्जिद मोहल्ले तक की आबादी निशाने पर है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की वेबसाइट लॉन्च, 3,900 खिलाड़ियों को दी छात्रवृत्ति

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है। यहां के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में जहां- जहां हो रहे हैं भूस्खलन, उसकी निगरानी के लिए सीएम धामी ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो