प्रदेश में चिकन और अंडों के उत्पादन से जुड़ी नीति में व्यापक बदलाव किया जा रहा है। इसके लिए पशुपालन निदेशालय ने यूपी शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाएगी। आपको बता दें कि ऐसा होने पर राज्य में चिकन और अंडों का संकट दूर होगा। साथ ही दूसरे राज्यों से आयात पर अंकुश लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े –
दुनिया की आखिरी रॉल्स रॉयस यूपी में, कंपनी ने लेने के लिए दिया ऑफर, 500 करोड़ विरासत के मालिक… अभी 250 रुपए प्रति किग्रा है चिकेन उत्तर प्रदेश में अब के समय में चिकन की कीमत करीब 250 रुपए प्रति किलोग्रमा से लेकर 300 रुपए तक है। प्रदेश सरकार द्वारा पोल्ट्री फॉर्म के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं में संशोधन किया है। इससे प्रदेश में चिकन की कीमत 130 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है।
ये होगा योजनाओं में बदलाव अब तक मुर्गी पालक एक यूनिट में 30 हजार मुर्गी के बच्चे (चूजे) पाल सकते थे। अब एक यूनिट में एक लाख चूजे रखने की इजाजत दी जाएगी। निदेशक डॉ इंद्रमणि का कहना कि उत्तर प्रदेश में हर रोज 2 करोड़ अंडों की डिमांड है। इसमें 80 से 85 लाख अंडे प्रतिदिन दूसरे राज्यों से आयात किए जा रहे हैं। निदेशक ने बताया कि पहले एक यूनिट के लिए 1.80 करोड़ रुपये का लोन होता था, इसकी रेंज भी अब बढ़ाई जाएगी।