scriptआधे रेट पर यहां मिल रही नई AC, कम्पनी दे रही गारंटी व वारंटी | Cheap rate AC Available in market D2 | Patrika News
लखनऊ

आधे रेट पर यहां मिल रही नई AC, कम्पनी दे रही गारंटी व वारंटी

Cheap rate AC गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगे। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ती है। अधिक तापमान के चलते पंखे और कूलर काम नहीं करते हैं। ऐसे में लोग घर में ऐसी लगाते हैं। लेकिन ऐसी लगवाना काफी महंगा होता है। आज हम आपको ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप कम कीमत पर घर पर ऐसी लगवा सकते हैं।

लखनऊApr 17, 2022 / 08:35 am

Prashant Mishra

ac_new.jpeg
Cheap rate AC: अगर आप एसी(AC) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए। इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी से निजात पान के लिए लोग एसी लगवा रहे हैं। लेकिन ऐसी को खरादना आसान नहीं है। क्योंकि मार्केट में ऐसा काफी महंगी मिलती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि आप गर्मी से बचने के लिए आसानी से आधे रेट पर नई एसी खरीद सकते हैं। इस ऐसी पर आप को डीलर की और से गारंटी व वारंटी भी दी जाएगी।
इस बार भीषण गर्मी

Cheap rate AC गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगे। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ती है। अधिक तापमान के चलते पंखे और कूलर काम नहीं करते हैं। ऐसे में लोग घर में ऐसी लगाते हैं। लेकिन ऐसी लगवाना काफी महंगा होता है। आज हम आपको ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप कम कीमत पर घर पर ऐसी लगवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला, दो साल बाद यूपी में आएगा बड़ा बदलाव

ऐसे मिलता है आधे रेट पर एसी

Cheap rate AC सामान्यता डेढ़ टन से 2 टन की एसी की कीमत 35000 से 50000 रुपये तक होती है जो काफी ज्यादा है। लेकिन आप डेढ़ से दो टन की एसी कम कीमत पर अपने घर पर लगवा सकते हैं। बताते चलें बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोडाउन में ऐसी ऐसी(AC) उपलब्ध होती हैं जो डैमेज हो जाती हैं। कंपनी इन एसी को 50% डिस्काउंट पर गोडाउन पर ही बेच दिया जाता है। खास बात यह है कि इन डैमेज एसी में कोई टेक्निकल खराबी नहीं होती है। सामान को लोड-अनलोड करते समय छोटी मोटी स्क्रैच लगने से ऐसी को डैमेज सेक्शन में डाल दिया जाता है। ऐसी पर खरोच होने के चलते ग्राहक ऐसी को रिजेक्ट कर देते हैं। रिजेक्शन के चलते स्टोर मालिक इस ऐसी को 50% डिस्काउंट में बेच देता है। ये एसी खरीदना काफी किफायती होता है। ऐसे एसी को खरीदने के लिए आप को एसी बनाने वाली कंपनी या उसके क्षेत्रीय गोडाउन पर जाकर जानकारी करनी होगी। जहां पर आप को इस तहर के एसी के कई सैंपर दिखाए जाएंगे जिसमें से आप अपनी पसंद व उपयोगिता के अनुसार एसी खरीद सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / आधे रेट पर यहां मिल रही नई AC, कम्पनी दे रही गारंटी व वारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो