मौजूद हैं कई विकल्प कई कंपनी ने एसी के विकल्प के तौर पर काफी सस्ते यंत्र तैयार किए हैं। जो ठंडी हवा देने का काम करते हैं। इन यंत्रों को मिनी एसी कहकर बुलाया जा रहा है। कई कंपनियों की ओर से इस तरीके के यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी कीमत डेढ़ सौ रुपए से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक है। इन मिनी एसी को खरीदकर काफी हद तक गर्मी से निजात पाई जा सकती है। इन एसी को लगाना भी काफी आसान है या एसी पोर्टेबल होते हैं जिसे आप आसानी से एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रख सकते हैं। वहीं, सिर्फ लाइट से कनेक्ट कर यह चलने लगते हैं जो थोड़ी देर में छोटे कमरे को ठंडा करने में सक्षम बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Petrol Rate Today (16 April 2022), Petrol Price Today in India: जानें आज आपके शहर में किस रेट में मिल रहा पेट्रोल ऑन लाइन हैं उपलब्ध मिनी पोर्टेबल एसी को खरीदने के लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत भी नहीं है। यह मिनी ऐसी आपको ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए आपको ऑनलाइन साइट पर जाकर इन एसी को बुक करना होगा। जिसके बाद इन्ह एसी की होम डिलीवरी आपके घर पर हो जाएगी और आप इसका प्रयोग कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसकी कीमत ऐसी की अपेक्षा काफी कम है वहीं इसके प्रयोग से बिजली का बिल भी काफी कम आता है। ऐसे में इन मिनी एसी का प्रयोग काफी किफायती है।