ये सभी लोग हुए बसपा में शामिल- इन्हीं के साथ बसपा के कई और दिग्गजों ने सपा का दामन थामा है। इनमें सत्यभान सिंह पूर्व नेता बसपा प्रभारी, अमेठी, राघवेंद्र सिंह चौहान सदस्य बसपा, राजेंद्र कुमार मौर्य अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल देवरिया, वीरेंद्र कुमार मौर्य जोन कोऑर्डिनेटर फैजाबाद, जितेंद्र कुमार रायबरेली, ज्ञान प्रकाश, बदलापुर जौनपुर, लाल बहादुर प्रतापगढ़, राम बहादुर जौनपुर, लाल बहादुर मौर्य जौनपुर समेत कई लोगों शामिल हुए।
सुल्तान बेग की हुई घर वापसी- बहुजन समाजवादी पार्टी के धाकड़ नेता और मीरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग पहले सपा में ही थे, लेकिन उन पर बसपा सरकार के दौरान मुकदमा दर्ज होने के बाद वो बसपा में शामिल हो गए थे। आज शनिवार को उनका सपा में शामिल होना घर वापसी के रूप में देखा जा रहा है।
प्रमोद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद भी आएंगे सपा में- सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमोद मौर्य ने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद की ऐसी ही उपेक्षा भाजपा में होती रही तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर वह भी सपा में शामिल हो जाएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग की विरोधी है। इस सरकार में हमारे समाज का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन भाजपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।