Lindy Cameron met CM Yogi: ब्रिटेन की हाई कमीशन लिंडी कैमरून ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात सीएम योगी के सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर लखनऊ में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश और ब्रिटेन के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेश और पर्यटन के अवसरों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया ‘X’ पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा, “आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सुश्री लिंडी कैमरून के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।”
वहीं, ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने सीएम योगी के पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश की मेरी पहली यात्रा (और किसी मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात) के दौरान अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करने और ब्रिटेन- भारत के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद। आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ है – उच्च शिक्षा लिंक, व्यावसायिक अवसर, ईवी और भी बहुत कुछ।”