scriptब्राइटलैंड स्कूल कांड : आरोपी छात्रा काट चुकी है हाथ की नस, जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा सुधार गृह | Brightland school accused girl sent Bal Sudhar grah for stabbing boy | Patrika News
लखनऊ

ब्राइटलैंड स्कूल कांड : आरोपी छात्रा काट चुकी है हाथ की नस, जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा सुधार गृह

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड करेगा आरोपी छात्रा के भविष्य का फैसला।

लखनऊJan 18, 2018 / 06:45 pm

Dhirendra Singh

brightland school case

brightland school case

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में रेयान इंटरनेशनल हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाली छात्रा की मानसिकता को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी छात्रा के बारे में पता चला है कि वह पहले भी कॉलेज में कई घटनाएं के लिए चर्चित रही है। वहीं गुरुवार को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट ने आरोपी छात्रा का बाल सुधार गृह भेज दिया है।

कई बार चर्चा में आ चुकी है आरोपी छात्रा
ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में पहली कक्षा के छात्र ऋतिक पर हमला करने वाली छात्रा पहली बार विवादों में नहीं घिरी है। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी कई घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है। एसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ में पता चला है कि छात्रा ने गत वर्ष अपने हाथ की नस काट ली थी। वहीं हाल में यूनिट टेस्ट के दौरान अपनी कॉपी लेकर घर चली गई। फिर कॉलेज से जब उसकी काउंसलिंग की तब उसने खुलासा किया था कि वह खुद कॉपी लेकर गई थी।

लड़की का व्यवहार ठीक नहीं
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया जांच में पता चला है कि उसका व्यवहार ठीक नहीं था। वह पहले दो बार कॉलेज से घर भाग चुकी है। पढ़ाई में आरोपी छात्रा अच्छी नहीं थी। किसी बात को समझाने पर कोई उचित असर नहीं दिखता था।

जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा सुधार गृह
गुरुवार को पुलिस ने आरोपी छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे बाराबंकी स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एसपी ट्रांसगोमती ने बताया कि इस मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की बैठक होगी। इसके बाद बोर्ड आरोपी छात्रा के संबंध में आगे की सुनवाई करेगा।

छात्रा और उसके पिता आरोप से किया इंकार
जिस लड़की को आरोपी बताया जा रहा है, उसके पिता ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को रात 11.30 बजे से बैठाया गया है। उसे निर्वस्त्र कर जांच की जा रही है। साथ ही रात में कॉलेज प्रबंधन में जांच के नाम पर बच्ची के बाल काटे, जो कि पुलिस फॉरेंसिक टीम का काम है। कथित आरोपी के पिता ने कहा कि किसी और को बचाने के लिए उसकी बेटी को फसाया जा रहा है। वहीं छात्रा ने भी खुद के बेगुनाह होनी की बात कही है।

Hindi News / Lucknow / ब्राइटलैंड स्कूल कांड : आरोपी छात्रा काट चुकी है हाथ की नस, जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा सुधार गृह

ट्रेंडिंग वीडियो